नाचने को मजबूर कर देगा ये 'इंजेक्शन', फिर मत कहना पहले नहीं बताया

यूट्यूब पर एक नया गाना रिलीज हुआ है. डांस के मामले में एक्ट्रेस ने ऐसे कमाल किया कि आप भी खुद को डांस करने रोक नहीं पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नए गाने से छाईं निक्की तम्बोली
Social Media
नई दिल्ली:

'बिग बॉस 14' की पूर्व प्रतियोगी और अभिनेत्री निक्की तंबोली हालिया रिलीज फिल्म ‘बदनाम' के  'इंजेक्शन लगा दो' गाने के साथ पंजाबी इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुकी हैं. अभिनेत्री ने गाने की खूब तारीफ की और बताया कि यह एक ऐसा गाना है, जिसे सुनकर लोग नाचने पर मजबूर हो जाएंगे. प्रोजेक्ट को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए निक्की ने कहा, "मैं पंजाबी इंडस्ट्री में डेब्यू करने और ‘बदनाम' का हिस्सा बनने को लेकर बेहद रोमांचित हूं!" उन्होंने कहा, "‘इंजेक्शन लगा दो मुझे' एक ऐसा गाना है, जिसे सुनकर आप नाचने को मजबूर हो जाएंगे और मैं ऐसी शानदार टीम के साथ काम करने के अवसर के लिए बेहद आभारी हूं."

‘इंजेक्शन लगा दो मुझे' गाने को सुनिधि चौहान ने गाया है. रोमांटिक ड्रामा 'बदनाम' फरवरी में रिलीज हुई थी, जिसमें अभिनेता जय रंधावा, जैस्मिन भसीन और मुकेश ऋषि मुख्य भूमिकाओं में हैं. निक्की तंबोली के करियर की बात करें तो उन्होंने एक मॉडल के तौर पर शुरुआत की थी. साल 2019 में रिलीज हुई तेलुगू हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘चिकाती गडिलो चिताकोटुडु' से अभिनय जगत की दुनिया में कदम रखा था.

इसके बाद वह तमिल एक्शन-हॉरर फिल्म ‘कंचना 3' में नजर आईं, जिसमें उनके किरदार का नाम 'दिव्या' है. उनकी तीसरी फिल्म तेलुगू में ‘थिप्पारा मीसम' थी. निक्की ने 2020 में सलमान खान के हिंदी रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में भी भाग लिया, जहां वह तीसरे स्थान पर रहीं. इसके बाद वह साल 2021 में रोहित शेट्टी के स्टंट-आधारित रियलिटी शो 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' के 11वें सीजन में दिखाई दीं जिसे दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में फिल्माया गया था.

शो में तंबोली 10वें स्थान पर रहीं. रियलिटी शो के अलावा वह कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं. निक्की साल 2022 में गेम शो 'द खतरा-खतरा' में देखी गईं, जिसे कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने होस्ट किया था.

निक्की, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ हिंदी फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा' के ‘कॉकटेल' गाने में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह साल 2024 में रियलिटी शो 'बिग बॉस' मराठी सीजन 5 में दिखाई दीं, जहां उनकी मुलाकात सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अरबाज पटेल से हुई. दोनों खास दोस्त हैं. दोनों के बीच एक करीबी रिश्ता बन गया. तंबोली वर्तमान में ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आ रही हैं. ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' एक कुकिंग-आधारित रियलिटी शो है. इस शो में निक्की के साथ तेजस्वी प्रकाश, दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, गौरव खन्ना, राजीव अदातिया समेत अन्य हस्तियां भी शामिल हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Shankaracharya Mauni Amavasya Controversy: Akhilesh को मिला मौका, ठोका चौका!Yogi