टीवी से बड़े पर्दे पर आने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस निकिता दत्ता धीरे धीरे फिल्मों में पहचान बना रही हैं. टीवी सीरियल ड्रीम गर्ल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली निकिता दत्ता ने 2014 में एक दूजे के वास्ते फिल्म के जरिए बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वो कबीर सिंह जैसी सुपरहिट फिल्म में नजर आईं. इसके बाद उन्हें अक्षय कुमार के साथ गोल्ड फिल्म में काम करने का मौका मिला. इसके साथ साथ निकिता ओटीटी पर भी काफी दिखाई दी हैं. निकिता इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ज्वेल थीफ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में निकिता दत्ता ने एनडीटीवी के साथ एक खास इंटरव्यू में लाइफ और करियर को लेकर ढेर सारी बातें की.
रोमांटिक सीन करते वक्त क्रू और डायरेक्टर का एटीट्यूड रखता है मायने
एनडीटीवी के साथ खास इंटरव्यू में निकिता से पूछा गया कि फिल्मों में रोमांटिक सीन करने पड़ते हैं, उस समय कितना अनकंफर्टेबल फील होता है, कितनी टेंशन होती है, क्योंकि वहां पर चारों तरफ कैमरा लगे होते हैं, ढेर सारे लोग होते हैं. उस समय आपके दिमाग की सिचुएशन कैसी होती है. इस सवाल पर निकिता ने सहज होकर कहा कि कई बार ऐसा लगता जरूर है कि रोमांटिक सीन को लेकर परेशानी होती है. ऐसा लगता है कि जैसे कोई अजीब चीज होने वाली है. लेकिन अगर सच कहूं तो उस दौरान ये मायने रखता है कि आपका क्रू यानी जो लोग आपके आस पास काम कर रहे हैं, आपके डायरेक्टर या फिर वो लोग जो सबको कंट्रोल कर रहे हैं, उनका एटीट्यूट इस चीज को लेकर कैसा है. ये बहुत जरूरी है, क्योंकि वो लोग अगर इस बात को लेकर सजग होंगे और सेंसेटिव होंगे तो ऑटोमेटिकली ये सब आपके लिए बहुत स्मूद हो जाता है.
को एक्टर के साथ तालमेल भी है अहम
निकिता ने कहा कि वो बहुत लकी हैं कि जब भी उन्होंने कैमरा के सामने कोई इंटीमेट सीन किया है तो डायरेक्टर ने बहुत केयरफुली इस चीज को हैंडल किया है. उन्होंने आगे कहा कि दूसरी सबसे खास बात होती है कि आपके को एक्टर के साथ आपका तालमेल कैसा है. उन्होंने कहा कि अगर मैं अपनी आने वाली फिल्म ज्वेल थीफ की ही बात करूं तो सैफ अली खान और जयदीप अहलावत दोनों ही एक्शन और कट के पहले और बाद में बहुत ही रिस्पेक्टफुली पेश आते हैं.
रोमांटिक सीन करते वक्त किस बात की वजह से अनकम्फर्टेबल होती हैं एक्ट्रेस, कबीर सिंह की हीरोइन ने बताई पर्दे के पीछे की असलियत
निकिता दत्ता ने इंटरव्यू में बताया कि कैमरे के आगे रोमांटिक सीन करने के दौरान क्या मायने रखता है. उन्होंने कहा कि कुछ चीजें सब कुछ आसान कर देती हैं.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
निकिता दत्त ने बताया रोमांटिक सीन शूट करते हुए क्या होता है जरूरी
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
IPL 2025 Breaking News: India-Pakistan Ceasefire के बाद IPL का New Schedule जारी