निखिल सिद्धार्थ की फिल्म 'कार्तिकेय 2' 5 भाषाओं में होगी रिलीज, जाने फिल्म से जुड़े डिटेल्स 

निखिल सिद्धार्थ, अनुपम खेर और अनुपमा परमेश्वरन स्टारर 'कार्तिकेय 2' रिलीज के लिए तैयार है. इस तेलुगु फिल्म को 5 भाषाओं में डब किया गया है. हाल ही में इसका जबरदस्त ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसके बाद फैंस को फिल्म के रिलीज का इंतजार है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
निखिल सिद्धार्थ की फिल्म 'कार्तिकेय 2' 5 भाषाओं में होगी रिलीज
नई दिल्ली:

निखिल सिद्धार्थ, अनुपम खेर और अनुपमा परमेश्वरन स्टारर 'कार्तिकेय 2' रिलीज के लिए तैयार है. इस तेलुगु फिल्म को 5 भाषाओं में डब किया गया है. हाल ही में इसका जबरदस्त ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसके बाद फैंस को फिल्म के रिलीज का इंतजार है. 'कार्तिकेय 2' का ट्रेलर काफी दिलचस्प है जो अपने पहले फ्रेम से लेकर आखिरी फ्रेम तक दर्शकों को अपनी सीट से बंधे रहने पर मजबूर करती है, यह जानने के लिए कि आगे क्या होने वाला है. 

इसके साथ निर्देशक चंदू मोंडेती ने अपने अनोखे विजन को स्क्रीन्स पर दर्शाने में पूरी तरह से कामयाबी हासिल की है. फिल्म के एक्टर निखिल सिद्धार्थ ने अपने किरदार टी को पूरे आत्मविश्वास के साथ निभाया है. फिल्म में एक्टर अनुपम खेर भी दमदार रोल में है. 

इस फिल्म को पीपल मीडिया फैक्ट्री और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स द्वारा  प्रेजेन्ट किया गया है. यह सुपरनैचुरल मिस्ट्री थ्रिलर 2014 में आई कार्तिकेय की सीक्वेल है. इस फिल्म को चंदू मोंडेती ने लिखा और निर्देशित किया हैं. वहीं फिल्म का प्रोडक्शन टीजी विश्व प्रसाद और अभिषेक अग्रवाल का हैं.

इस फिल्म में निखिल सिद्धार्थ, अनुपम खेर, अनुपमा परमेश्वरन, श्रीनिवास रेड्डी, विवा हर्षा और आदित्य मेनन जैसे एक्टर्स नजर आएंगे. फिल्म की कोरियोग्राफी कार्तिक घट्टामनेनी ने की है और म्यूजिक काला भैरव ने दिया है. पैन इंडिया फिल्म 'कार्तिकेय 2' 13 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 
 

VIDEO: कियारा आडवाणी ने अपनी हिट फिल्मों के बारे में की बात

\\

Featured Video Of The Day
Chhapra Seat से RJD के Khesari Lal Yadav को कैसे हराएंगे BJP की Chhoti Kumari? | NDTV EXCLUSIVE