'निकाह' की निलोफर का बदल गया है पूरा लुक, लेटेस्ट PHOTO देख हैरान रह गए फैन्स बोले- आप वही नीलू हैं यकीन नहीं होता...

निकाह फिल्म की एक्ट्रेस निलोफर यानी की सलमा आगा का लुक आज बदल गया है उनकी लेटेस्ट फोटो देख हर कोई हैरान है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
'निकाह' की निलोफर का बदल गया है पूरा लुक
नई दिल्ली:

साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म निकाह आज भी दर्शकों को याद है. फिल्म की कहानी और सितारों के किरदार और डायलॉग ने फैन्स का दिल जीत लिया था. फिल्म दिलचस्प होने के साथ ही फिल्म में एक बड़ा संदेश भी छिपा था. यही वजह है की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा खासा कलेक्शन किया था. बता दें की फिल्म खासतौर पर निलोफर यानी कि सलमा आगा और हैदर यानी की राज बब्बर की केमिस्ट्री के ऊपर फिल्माई गई थी. आज राज बब्बर को तो हर कोई देखता ही है वहीं सलमा आगा आज की तारीख में काफी बदल गई हैं. उनकी लेटेस्ट तस्वीर देख आप भी हैरान रह जाएंगे. 

निकाह फिल्म की एक्ट्रेस जिसने सभी का दिल जीत लिया था. निलोफर यानी कि सलमा आग़ा आज 65 साल की हो चुकी हैं और आज सलमा आगा का लुक काफी बदल गया है. हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. जिसे देख फैन्स भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा आप वही नीलू हैं यकीन नहीं होता आपका तो लुक काफी बदल गया है तो वहीं दूसरे फैन ने कहा आप तब भी खूबसूरत थीं आज भी खूबसूरत हैं. 

आपको बता दें की सलमा आगा ने कई फिल्में की हैं. वे 'कसम पैदा करने वाले', 'सलमा', 'मीत मेरे मन के', 'जंगल की बेटी', 'हम और तुम', 'ताकत का तूफान' जैसी की हिट फिल्मों में सलमा काम कर चुकी हैं, लेकिन 'निकाह' फिल्म से उन्हें याद किया जाता है. इन दिनों सलमा भले ही स्क्रीन से दूर हों, लेकिन वे सोशल मीडिया पर खासतौर पर एक्टिव रहती हैं. 

VIDEO: आर माधवन फिल्‍म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्‍ट' के प्रमोशन में जुटे, पैपराजी को एयरपोर्ट पर दिए पोज

Featured Video Of The Day
Pakistan घबराहट में दे रहा गीदड़भभकी या फिर देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश ? | Indus Water