Viral Video: नाइजीरियाई एक्टर्स ने इंडियन सीरियल्स के सीन को किया रिक्रिएट, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

भारतीय सोप ओपेरा देश के बाहर भी लोकप्रिय हैं. लोग दूसरे देशों में भी खूब देखते हैं और उन्हें लेकर वीडियो भी बनाते हैं या सीन रिक्रिएट करते हैं. नाइजीरियाई क्रिएटर्स ने ऐसा ही एक वीडियो बनाया है, जिसमें एक भारतीय सोप ओपेरा के सीन का रिक्रिएट किया गया है, जिसे देखकर सोशल मीडियो यूजर्स काफी इंज्वॉय कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
देखें ये मजेदार वीडियो
नई दिल्ली:

भारतीय सोप ओपेरा देश के बाहर भी लोकप्रिय हैं. लोग दूसरे देशों में भी खूब देखते हैं और उन्हें लेकर वीडियो भी बनाते हैं या सीन रिक्रिएट करते हैं. कई बार ये काफी मजेदार होते हैं और सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. नाइजीरियाई क्रिएटर्स ने ऐसा ही एक वीडियो बनाया है, जिसमें एक भारतीय सोप ओपेरा के सीन का रिक्रिएट किया गया है, जिसे देखकर सोशल मीडियो यूजर्स काफी इंज्वॉय कर रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर paulscata ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है इसे अब तक 2.20 लाख व्यूज मिल चुके हैं.  

वीडियो में दिख रहा है कि राजू नाम का पति काम पर जा रहा है और उसकी पत्नी प्रज्ञा और उसकी बहन तनु उसे विदा करते दिख रहे हैं. जब प्रज्ञा ऊपर जा रही होती है तो वह गिरने लगती है और चिल्लाने लगती है, जिसे उसकी बहन तनु ने देख लिया. तनु राजू को फोन पर बुलाती है और वह अपनी पत्नी प्रज्ञा को बचाने के लिए काफी दूर से धीमी गति से दौड़ता हुआ आता है और जब तक वह नहीं आता उसकी पत्नी गिरती नहीं है और वह आकर उसे रोक लेता है. 

Advertisement

 इस वीडियो पर इंस्टा यूजर्स ने काफी सारे कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा है “प्रज्ञा 10 घंटे से गिर रही थी, वहीं दूसरे यूजर ने हंसते हुए इमोजी के साथ लिखा, तब  तक मत गिरना जब तक राजू आ ना जाए. प्रज्ञा का किरदार निभाने वाले शख्स के इंस्टाग्राम पर 98,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वीडियो में दिख रहे अन्य एक्टर्स ने कैप्शन में टैग किया गया है.

ये भी देखें : टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की शानदार केमिस्ट्री ने जीता दिल

Featured Video Of The Day
Mohammed Shami Energy Drink Controversy: शमी ने निभाया 'धर्म'... मौलाना नहीं समझे मर्म!