निक जोनस ने पत्नी प्रियंका चोपड़ा को रोमांटिक अंदाज में किया बर्थडे विश, Photos शेयर कर बोले- ज्वेल ऑफ जुलाई

हाल ही में प्रियंका के पति और सिंगर निक जोनस ने अपनी लेडी लव को बहुत ही रोमांटिक अंदाज में बर्थडे विश किया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
निक जोनस ने प्रियंका के बर्थडे पर लिखा पोस्ट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की देसी गर्ल और हॉलीवुड की वन ऑफ द मोस्ट ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक प्रियंका चोपड़ा जोनस ने हाल ही में अपना धूमधाम से बर्थडे सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज से लेकर फैंस ने देसी गर्ल को जन्मदिन की अपने-अपने खास अंदाज में बधाई दी. इन ढेर सारी बधाइयों के बीच प्रियंका चोपड़ा को उनकी जिंदगी के सबसे खास शख्स ने बहुत ही स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश किया. दरअसल हाल ही में प्रियंका के पति और सिंगर निक जोनस ने अपनी लेडी लव को बहुत ही रोमांटिक अंदाज में बर्थडे विश किया है. अपनी और प्रियंका की रोमांटिक तस्वीरों को पोस्ट करते हुए जिस अंदाज में निक जोनस ने प्रियंका पर प्यार बरसाया उसे देख फैंस बेहद खुश हो रहे हैं. 

देश और दुनिया भर से देसी गर्ल को उनके इस खास दिन पर ढेर सारी बधाइयां मिलीं. इस बीच उनके पति निक जोनस ने बहुत ही स्पेशल अंदाज में प्रियंका को बर्थडे विश किया. प्रियंका के इस दिन को खास बनाने के लिए निक जोनस ने इंस्टाग्राम पर दोनों की चार रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन सभी तस्वीरों में निक और प्रियंका एक दूसरे पर प्यार की बौछार करते हुए नजर आ रहे हैं. पहली तस्वीर में निक और प्रियंका लिप लॉक करते हुए देखे जा सकते हैं, तो दूसरी तस्वीर में दोनों एक क्लब में एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो में प्रियंका के हाथ में 'हैप्पी बर्थडे प्रियंका 80's बेबी' का एक टैग दिखाई दे रहा है. पोस्ट की गई तीसरी तस्वीर में निक ने एक टॉवल जैसा कपड़ा पकड़ रखा है, जिस पर लिखा हुआ है, 'प्रियंका ज्वेल ऑफ जुलाई'. वहीं चौथी तस्वीर में निक-प्रियंका आतिशबाजी का खूबसूरत नजारा इंजॉय करते हुए देखे जा सकते हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर निक जोनस ने इन रोमांटिक तस्वीरों के साथ प्रियंका के लिए एक बहुत ही प्यारा कैप्शन भी लिखा है.  उन्होंने लिखा है, 'हैपिएस्ट बर्थडे टू माय लव, द ज्वेल ऑफ जुलाई. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि लाइफ को तुम्हारे साथ एंजॉय कर पाता हूं. आई लव यू'. अपने लविंग हसबैंड के इस रोमांटिक पोस्ट पर प्रियंका चोपड़ा ने प्यारा सा रिप्लाई देते हुए लिखा, 'लव ऑफ माय लाइफ'. गौरतलब है कि शादी के बाद से ही प्रियंका और निक फैंस के फेवरेट कपल्स में से एक रहे हैं. यही वजह है कि इन तस्वीरों को देख फैंस दोनों पर प्यार लुटा रहे हैं और प्रियंका को बर्थडे विश भी कर रहे हैं. 

Advertisement

VIDEO: मुंबई से उड़ान भरते वक्त एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए कार्तिक आर्यन

Featured Video Of The Day
Indian Army on India Pakistan Conflict: सेना की काउंटर अटैक की छूट | India Pak Ceasefire Updates