निक जोनास ने वेडिंग एनिवर्सरी पर शेयर की वाइफ प्रियंका के साथ फोटो, देख फैंस बोले- प्यार में उम्र मायने नहीं रखती

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास आज यानी 1 दिसंबर को अपनी शादी की चौथी सालगिरह मना रहे हैं और इस मौके पर उन्होंने एक खास पोस्ट शेयर की है. निक ने अपनी शादी की दो खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
निक जोनास ने वेडिंग एनिवर्सरी पर शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास आज यानी 1 दिसंबर को अपनी शादी की चौथी सालगिरह मना रहे हैं और इस मौके पर उन्होंने एक खास पोस्ट शेयर की है. निक ने अपनी शादी की दो खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की है, इसमें से एक में दोनों हिंदू दूल्हा और दुल्हन के लिबास में दिख रहे हैं तो वहीं दूसरे में दोनों ईसाई दूल्हा- दुल्हन के लिबास में नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में उन्होंने अपने "प्यार" प्रियंका को विश करते हुए एक प्यारा सा नोट लिखा, और ऐसे 4 साल हो गए. हैप्पी एनिवर्सरी माय लव. इस पोस्ट को उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को टैग भी किया है.

बता दें कि पहली फोटो में दोनों ईसाई दूल्हा- दुल्हन के लुक में दिख रहे हैं और प्रियंका ने व्हाइट गाउन पहनी है. वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं ब्लैक सूट सेट में निक भी डैशिंग दिख रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में वह रेड लहंगे में दिख रही हैं. दोनों कैमरे के लिए पोज देते दिख रहे हैं. प्रियंका रेड ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद प्यारी दिख रही हैं. वही निक गोल्डन शेरवानी में हैंडसम दिख रहे हैं. 

निक जोनास द्वारा पोस्ट शेयर करने के तुरंत बाद फैंस ने कमेंट सेक्शन को भर दिया. एक यूजर ने लिखा, "आप दोनों ने साबित कर दिया कि प्यार में उम्र मायने नहीं रखती." प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने कई सालों तक डेट करने के बाद दिसंबर 2018 में शादी की थी. इस कपल ने हिंदू और ईसाई दोनों रीति-रिवाजों से शादी की. इस साल की शुरुआत में कपल जनवरी में सरोगेसी के जरिए अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास का स्वागत किया. 

कुछ हफ़्ते पहले निक जोनास ने अपने भारत दौरे से लौटने के बाद प्रियंका और उनकी बेटी के साथ उनकी एक मनमोहक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में प्रियंका को मालती मैरी के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है, जबकि निक उन्हें प्यार से देख रहे हैं. कैप्शन में उन्होंने एक दिल का इमोटिकॉन शेयर किया. 
 

Featured Video Of The Day
Iran Protest: ईरान में किसने कहा Donald Trump को उठवा लो? | Ali Khamenei |Bharat Ki Baat Batata Hoon