निक जोनस ने शेयर की वाइफ प्रिंयका चोपड़ा और बेटी मालती के साथ अनदेखी वीडियो, बैकग्राउंड में हिंदी गाना सुनकर फैंस हुए हैरान

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के हस्बैंड निक जोनास ने भी 2022 की यादें शेयर की है, जिसकी एक रील एक्टर और सिंगर निक जोनस ने फैंस को दिखाई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रियंका चोपड़ा और बेटी मालती के साथ निक जोनस ने शेयर की अनदेखी फोटो
नई दिल्ली:

साल 2022 की यादें हर कोई सजों कर रखना चाहता है. वहीं सेलेब्स ने भी कुछ अनदेखी यादें फैंस के साथ शेयर की हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के हस्बैंड निक जोनास ने भी साल 2022 की यादें शेयर की है, जिसकी एक रील एक्टर और सिंगर निक ने फैंस को दिखाई है. इस रील में प्रियंका और अपनी फैमिली के अलावा बेटी मालती की अनदेखी फोटोज भी फैंस के साथ शेयर की है. वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में निक प्रियंका की फोटोज के साथ बॉलीवुड का गाना राता लंबिया बजता हुआ सुनाई दे रहा है. इसके चलते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बैकग्राउंड में सुनने को मिला हिंदी गाना

नए साल के से सेलिब्रेशन के चलते निक जोनस ने 2022 के कुछ अनदेखी फोटो और वीडियो फैंस के साथ एक रील के जरिए शेयर की हैं, जिसमें प्रियंका चोपड़ा, बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस और उनके माता-पिता डेनिस जोनास और पॉल केविन जोनास सीनियर भी नजर आ रहे हैं. इस रील के बैकग्राउंड में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी के शेरशाह का गाना रातां लम्बियां और आई लाइक मी बेटर का रिमिक्स वर्जन सुनने को मिल रहा है. वहीं इस रील के साथ निक ने कैप्शन में लिखा, "क्या साल है! यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि 2023 क्या लेकर आता है. आप सभी को नया साल मुबारक.

Advertisement

अनदेखी फोटो देख फैंस हुए खुश

निक जोनस की इस रील में प्रियंका और उनके लॉस एंजिल्स घर की फोटोज देखने को मिली है, जिसमें होली सेलिब्रेशन बो या पूजा. मेक्सिको में अपने 40 वें जन्मदिन समारोह के दौरान समुद्र तट पर नाचते हुए प्रियंका का एक वीडियो, मालती को गोद में लिए निक की एक अनदेखी फोटो और बहुत कुछ देखने को मिला है. वहीं फैंस भी इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch: Kids के लिए जरूरी Play Space, Sunday Bricks के Mrunal Shah ने साझा की जानकारी