शूटिंग से टाइम निकाल पत्नी साथ डिनर डेट कर गए निक जोनस, बोले- मैं मेरी प्रियंका...

निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी देश विदेश में छा गई है. आए दिनों दोनों किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बने रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पत्नी साथ डिनर डेट कर गए निक जोनस
नई दिल्ली:

निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी देश विदेश में छा गई है. आए दिनों दोनों किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बने रहते हैं. वहीं हाल ही में निक और प्रियंका शूटिंग से टाइम निकाल डिनर डेट कर गए हैं. जहां से दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. वहीं हाल ही में निक जोनस ने भी अपने इंस्टा हैंडल पर पत्नी साथ एक तस्वीर साझा की है. जिसकी तारीफ करते फैन्स थक नहीं रहे हैं. 

हाल ही में निक जोनस ने अपने इंस्टा हैंडल पर प्रियंका चोपड़ा के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि प्रियंका ब्लैक कलर के वनपीस आउटफिट में काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. इस दौरान उन्होंने पति साथ चटपटे मसालेदार गोल गप्पे खाए साथ ही ड्रिंक भी ली. दोनों की इस तस्वीर में दोनों की केमिस्ट्री साफ दिखाई दे रही है. 

इस तस्वीर के पोस्ट करने के साथ ही निक लिखते हैं.- डिनर न्यूयॉर्क के बेस्ट रेस्टोरेंट में वो भी मेरी प्रियंका के साथ. वहीं प्रियंका ने भी इस तस्वीर पर कमेंट कर माई लव लिखा है. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर छा गई है. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा शानदार बॉन्ड तो वहीं दूसरे ने कहा पावर कपल. 

VIDEO: शाहिद कपूर बांद्रा में डबिंग स्टूडियो के बाहर हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
Waqf Bill पर JPC की बैठक में हंगामा, 10 विपक्षी सांसद सस्पेंड | Breaking News | NDTV India