प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति निक जोनस (Nick Jonas) ने इंटरनेशन स्टार शकीरा के गाने पर बेली डांस करने की कोशिश की है. अपने पति का ये मजेदार डांस देखकर प्रियंका ने भी कमाल का रिएक्शन दिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शकीरा (Shakira) निक जोनस को बेली डांस करके दिखाती नजर आईं और निक ने फिर वैसा ही करने की कोशिश की. हालांकि, निक ने ये मान लिया कि वे बेली डांस नहीं कर पाते, लेकिन वाइफ प्रियंका उनकी इस कोशिश की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं.
निक ने किया बेली डांस
निक जोनस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने बेली डांस वाला ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए निक ने काफी मजेदार कैप्शन भी लिखा है. वे लिखते हैं, 'ये फर्क है हिप्स डोंट लाय वर्सेज हिप्स डू लाय के बीच'. सिंगर शकीरा को दुनिया भर में बेली डांस के लिए जाना जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है शकीरा पहले निक जोन को मूव्स सिखाती हैं और फिर निक बहुत ही फनी अंदाज में मूव्स को दोहराने की कोशिश करते हैं. निक का ये फनी डांस देखकर ऑडियंस में बैठे लोग भी हंस पड़ते हैं. वीडियो में निक कहते सुनाई देते हैं कि 'आप देख रहे हैं, मेरी बॉडी यह नहीं कर पाती'.
प्रियंका ने किया रिएक्ट
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर निक का ये वीडियो शेयर किया है और उनकी तारीफ करते हुए लिखा, 'बेबी एफर्ट के लिए A'. बता दें कि शो 'डांसिंग विद मायसेल्फ' पर शकीरा के साथ निक जोनस भी मौजूद थे. यहीं शकीरा ने निक को बेली डांस करने का चैलेंज दिया था.