शादी के 6 साल बाद निक जोनस को हो रहा पछतावा, सिंगर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, प्रियंका के उड़ जाएंगे होश

हाल में निक जोनस का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह कुछ ऐसा कह रहे हैं, जिसे सुन कर खुद प्रियंका चोपड़ा भी हैरत में पड़ जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रियंका से शादी के 6 साल बाद पछता रहे निक जोनस
नई दिल्ली:

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने 6 साल पहले निक जोनस से शादी की थी. दोनों ने बड़े ही धूमधाम से राजस्थान के उमेद भवन में रॉयल वेडिंग की थी, जिसमें पैसा पानी की तरह बहाया गया था. पहले हिंदू और फिर क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी करने में निक और प्रियंका ने करोड़ों रुपए खर्च कर दिए थे. दोनों आज मोस्ट हैपेनिंग कपल में गिने जाते हैं, जिसकी रोमांटिक तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. हालांकि हाल में निक का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह कुछ ऐसा कह रहे हैं, जिसे सुन कर खुद प्रियंका भी हैरत में पड़ जाएंगी.

निक ने शादी के खर्चों पर की बात

इंस्टाग्राम पर सामने आए वीडियो में जोनस ब्रदर्स कार में मस्ती भरे मूड में एक शख्स के सवालों के जवाब देते दिख रहे हैं. निक जोनस के साथ उनके दोनों भाई केल्विन और जो गाड़ी में बैठे हैं. साथ ही एक शख्स है, जो उनसे सवाल कर रहा है. एक सवाल के जवाब में निक जोनस अपनी शादी में हुए खर्चे को लेकर कुछ ऐसा कह देते हैं, जिसे सुन प्रियंका चोपड़ा के भी होश उड़ जाएंगे.

बिल देख कर लगा झटका

निक से सवाल किया गया कि जब आपकी एक साथ कई रिवाजों से शादियों हो रही थी, तो क्या आपको किसी समय लगा कि अब बस बहुत हुआ. इसके जवाब में निक ने कहा, 'हां. इसके आगे निक ने कहा कि खासकर तब जब मैंने बिल देखा'. हालांकि निक का ये जवाब मजाकिया था और उनके भाई भी हंस रहे थे. लेकिन शादी के खर्चों को लेकर निक के इस बात की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस से साल 2018 में शादी की थी और सरोगेसी से उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम मालती है.

Featured Video Of The Day
Bareilly Bulldozer Action: Maulana Tauqeer Raza की खैर नहीं! बरेली Violence केस में गरजा बुलडोजर!