जमीला जमील को प्रियंका चोपड़ा समझ बैठा यूजर, निक जोनस से तलाक का पूछा सवाल तो एक्ट्रेस ने यूं दिया जवाब

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) को लेकर हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) को लेकर हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा वाकया हुआ है, जिसे देखने के बाद सभी हैरान हो गए. दरअसल, एक ब्रिटिश एक्ट्रेस जमीला जमील ( Jameela Jamil) को प्रियंका चोपड़ा समझते हुए एक यूजर ने ट्वीट करते हुए पूछा, "निक जोनास और जमीला जमील का तलाक हो गया ?"  इस पर 'द गुड प्लेस' एक्ट्रेस जमीला जमील ने जवाब देते हुए ट्वीट किया, "एक भारतीय महिला प्रियंका चोपड़ा जो मेरी तरह बिल्कुल भी नहीं दिखती, मुझे लगता है कि वह दोनों साथ है और बहुत अच्छे और खुश हैं''. जमीला के इस ट्वीट को प्रियंका चोपड़ा ने रिट्वीट करते हुए लिखा-- LOL साथ ही कई फनी और लव वाली इमोजी बनाई. 

जमीला जमील (Jameela Jamil) एक ब्रिटिश एक्ट्रेस होने के साथ- साथ, मॉडल और एक सोशल एक्टिविस्ट  हैं. वह कॉमेडी सीरीज़ द गुड प्लेस में अपने शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं और एक होस्ट और जज के तौर पर प्लेइंग इट स्ट्रेट, फ्रेशली स्क्वीज़्ड, द मिसरी इंडेक्स और लीजेंडरी जैसे शोज में काम कर चुकी हैं. 

Advertisement

Advertisement

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कोई दूसरी एक्ट्रेस को प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) समझ लिया गया है. इससे पहले भी कुछ साल पहले एबीसी नेटवर्क जो क्वांटिको को प्रासरित करता था उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के बजाय युक्ता मुखी की फोटो इस्तेमाल कर ली थी. इससे पहले भी प्रियंका चोपड़ा की जगह लेखक और एक्ट्रेस पद्मा लक्ष्मी की फोटो मैगजीन पर छाप दी गई थी. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की अगर बात करें तो . दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं.  इस जोड़े ने साल 2018 में 1 और 2 दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में ईसाई और हिंदू समारोहों के अनुसार शादी रचाई. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, देखें 10 बड़े Updates | NDTV India