निया शर्मा ने पिंक ड्रेस में 'दो घूंट' गाने पर यूं झूमकर किया डांस, फैन्स बोले- बेबी डॉल...देखें वीडियो

निया शर्मा (Nia Sharma) के नए म्यूजिक वीडियो 'दो घूंट (Do Ghoont)' ने सोशल मीडिया पर धूम मचाकर रख दी है. अब उनके पिंक ड्रेस में इस वीडियो को भी फैन्स पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
निया शर्मा (Nia Sharma Dance Video) का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) के नए म्यूजिक वीडियो 'दो घूंट (Do Ghoont)' ने सोशल मीडिया पर धूम मचाकर रख दी है. निया शर्मा का यह सॉन्ग यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. निया शर्मा को इस सॉन्ग को रिलीज हुए एक दिन हुआ है और इसे 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वैसे भी निया शर्मा का डांस इस वीडियो (Nia Sharma Dance Video) में खूब पसंद किया गया है. अब निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पिकं ड्रेस में अपने सॉन्ग पर डांस कर रही हैं. 

Sidharth Shukla की मौत से सदमे में जसलीन मथारू अस्पताल में भर्ती

'जमाई राजा' और 'नागिन' फेम एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma Instagram) ने इस डांस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. निया शर्मा ने लिखा है, 'दो घूंट प्रमोशन.' निया शर्मा इस गाने का प्रमोशन भी कर रही हैं. इस वीडियो में भी वह पिंक ड्रेस में शानदार नजर आ रही हैं. वहीं, उनके फैन्स लगातार उनके इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने निया शर्मा को बेबी डॉल भी बताया है. 

पवन सिंह का 'करंट' सॉन्ग यूट्यूब पर हुआ हिट, साउथ की एक्ट्रेस संग पावर स्टार ने मचाई धूम- देखें Video

निया शर्मा (Nia Sharma) का यह सॉन्ग 6 सितंबर को रिलीज हुआ है. इस सॉन्ग को श्रुति राणे ने गाया है और इसे बॉम्बे राजा ने रीक्रिएट किया है. यूट्यूब पर 'दो घूंट' गाने को लेकर फैन्स ने निया शर्मा की जमकर तारीफ की थी, और एक फैन ने लिखा था, 'निया ने जादुई तरीके से इस पर परफॉर्म किया है.' एक फैन ने लिखआा है, 'निया यू किल्ड इट.' इस तरह उनके इस गाने को लेकर भी जमकर तारीफ हो रही है. 
 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: क्या होगा Mehrauli की जनता का फ़ैसला? | Public Opinion | NDTV India