धर्मेंद्र परिवार में हुई नए हमशक्ल की एंट्री, धरम पाजी, सनी या बॉबी नहीं इस देओल से मिल रहा है चेहरा !

आपने सोशल मीडिया पर स्टार्स के कई लुक अलाइक देखे होंगे लेकिन दिल्ली में तो अभय देओल के लुक अलाइक का कॉम्पिटीशन ही हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्मेंद्र परिवार में हुई नए हमशक्ल की एंट्री, धरम पाजी, सनी या बॉबी नहीं इस देओल से मिल रहा है चेहरा !
अभय देओल के हमशक्लों के लिए रखा गया कॉम्पिटीशन
नई दिल्ली:

पिछले दिनों न्यूयॉर्क में ‘लुकअलाइक कॉम्पिटिशन' हुआ. इसने दुनियाभर में एक ट्रेंड सा शुरू कर दिया. सबसे पहले अक्टूबर में न्यूयॉर्क के कुछ बच्चों ने सेंट्रल पार्क में टिमोथी चालमेट के हमशक्ल का कॉम्पिटीशन रखा. इसमें एक्टर भी शामिल हुए. उस सक्सेसफुल इवेंट के बाद ड्रेक, बर्नी सैंडर्स, हैरी स्टाइल्स, ज़ेंडाया, जेरेमी एलन व्हाइट और ज़ैन मलिक के लिए लुक-अलाइक कॉम्पिटीशन दुनिया भर में शुरू हो गया. संडे (15 दिसंबर) को, दिल्ली के हौज खास पार्क में बॉलीवुड एक्टर अभय देओल के लिए एक ऐसा ही इवेंट रखा गया था. सिनेफाइल इंस्टाग्राम अकाउंट फिल्म्स फ्रॉम अंडरग्राउंड ने ₹500 के इनाम, तीन फिल्म स्क्रीनिंग टिकट और दो पैकेट च्युइंग गम की अनाउंसमेंट की. इनाम में दर्जनों दावेदार और कुछ ऐसे लोग शामिल हुए जो अभय देओल के हमशक्ल को डेट करने की उम्मीद कर रहे थे.

Advertisement

एक आदमी इंस्टाग्राम पर अभय देओल (Abhay Deol) का लेटेस्ट लुक कॉपी करते हुए काले रंग की ‘वाइफबीटर' पहनकर आया. एक की आंखें काली थी जो अभय के सबसे वायरल मोमेंट्स में से एक की याद दिलाता है. आखिर में पीले रंग का स्वेटर और मैसी मलेट लुक वाले एक दावेदार ने ताज (₹500) जीता. बहुत से लोग इंप्रेस नहीं हुए. किसी ने कमेंट किया “ये कैसा विनर है.” दूसरे ने कहा, “मीशो का अभय देओल.” निराशा की बात ये रही कि अभय देओल इस इवेंट में शामिल नहीं हुए थे. वैसे ये तो कॉम्पिटीशन अगर सोशल मीडिया पर रखा जाता तो अभय देओल के लिए कई एंट्रियां आ सकती थीं और इनमें जो विनर रहता वो शायद लोगों को ज्यादा पसंद आता.

Advertisement
Featured Video Of The Day
शादी की 25वीं सालगिरह की खुशियां गम में बदलीं, जानें पूरी कहानी