नए नए पापा रणवीर सिंह पहुंचे गोल्डन टेम्पल, लगाई ये अरदास

रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की जिनमें वो गोल्डन टेम्पल में आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोल्डन टेम्पल पहुंचे रणवीर सिंह
Social Media
नई दिल्ली:

पावरहाउस रणवीर सिंह और फिल्म मेकर आदित्य धर ने अमृतसर के गोल्डन टेम्पल में आशीर्वाद लेकर अपनी मच अवेटेड फिल्म के अगले शेड्यूल की तैयारी शुरू की. गुरुद्वारे में उनकी मौजूदगी ये दिखाती है कि वो शहर की संस्कृति और धार्मिक अहमियत का सम्मान करते हैं. अमृतसर हमेशा से लोगों के लिए आध्यात्मिक ताकत का जरिया रहा है. रणवीर और आदित्य ने फिल्म का अगला शेड्यूल शुरू करने से पहले स्वर्ण मंदिर जाने का फैसला किया. इससे पहले टीम ने बैंकॉक में शूटिंग की थी अब ये उनका यह दूसरा शेड्यूल होने जा रहा है. एक्टर ने अपने इस दौरे की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है: जाको राखे साइयां, मार सके न कोय.

इस अपकमिंग फिल्म में इंडियन सिनेमा के दो बड़े नाम एक साथ नजर आएंगे - आदित्य धर, जिन्होंने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक से रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत की और रणवीर सिंह, जो अपने समय के सबसे टैलेंटेड एक्टिर्स में से एक माने जाते हैं. रणवीर हाल ही में रिलीज हुई सिंघम अगेन में सिम्बा के रोल के लिए भी खूब तारीफें एंजॉय कर रहे हैं. अपनी पिछली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की जबरदस्त सफलता के बाद वर्सेटाइल और चार्मिंग रणवीर सिंह अब धर के कमाल के डायरेक्शन में एक और यादगार परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार हैं.

इस फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे और आदित्य धर और लोकेश धर ने अपने बैनर बी62 स्टूडियोज के तहत किया है. यह फिल्म उनके हालिया सुपरहिट कोलैब “आर्टिकल 370” के बाद बनी है. फिल्म में संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे टैलेंटेड एक्टर्स हैं. इस मजबूत टीम और धर की शानदार कहानी के साथ यह फिल्म हाल के सालों में मोस्ट अवेटेड रिलीज में से एक होने की उम्मीद है.

Featured Video Of The Day
CJI BR Gavai के नाम पर Bihar Elections में 'जूता' पॉलिटिक्स क्यों?|Owaisi | Shubhankar Mishra | NDTV