शादी कर मुंबई पहुंचे रकुल और जैकी, यलो कलर के सूट में चमक रही थी नई नवेली दुल्हन

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को गोवा में शादी की. इस शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रकुलप्रीत सिंह और जैकी भगनानी की हुई शादी
नई दिल्ली:

गोवा में एक शानदार शादी के बाद न्यूली मैरिड कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी वापस मुंबई आ गए हैं. शुक्रवार 23 फरवरी को मिस्टर और मिसेज भगनानी को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. रकुल और जैकी दोनों ही एथनिक लुक में नजर आए जो कि फैन्स को काफी  पसंद भी आया. रकुल गोल्डन दुपट्टे के साथ पीले अनारकली सेट में खूबसूरत लग रही थीं. दूसरी तरफ जैकी ने क्रीम कलर का कुर्ता पजामा पहना हुआ था. एयपोर्ट पर इस कपल ने पैपराजी और मीडिया को गिफ्ट हैम्पर्स बांटे. पैपराजी भी रकुल और जैकी से मिलकर काफी एक्साइटेड थे.

रकुल और जैकी मुंबई में एक वेलकम पार्टी देने वाले हैं

गुरुवार 22 फरवरी को एएनआई से बात करते हुए, जैकी के पिता वाशु भगनानी ने अपने बेटे की फेयरीटेल वेडिंग के बारे में जानकारी शेयर करते हुए कहा, "भगवान की कृपा से शादी सभी रीति रिवाजों के साथ अच्छे से संपन्न हो गई. सभी मेहमान इस शादी से बहुत खुश थे. भगवान की कृपा से अब दो परिवार एक साथ आ गए हैं." जैकी और रकुल की शादी के बाद की प्लानिंग का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा "क्योंकि कुछ लोग कुछ वजहों से शादी में शामिल नहीं हो सके इसलिए हमने मुंबई में अपने घर पर एक वेलकम पार्टी करने की प्लानिंग की है."

Advertisement

सीनियर भगनानी ने बताया कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज के बाद यह कपल अपने हनीमून के लिए रवाना होगा. "बड़े मियां (वाशु) का ऑर्डर है जैसी ही फिल्म (बड़े मियां छोटे मियां) की रिलीज होगी दूसरे दिन फ्लाइट पकड़ो और एक महीने के लिए हनीमून करके आओ." 'बड़े मियां छोटे मियां' ईद 2024 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: New Delhi विधानसभा क्षेत्र से पहली बार वोट देने को बेताब ये 40 नेत्रहीन वोटर