बड़े कलाकारों की सरपरस्ती में नए कलाकार 

कोविड के बाद से कई नए कलाकार फ़िल्मों में लांच हुए हैं और इनमें में से ज़्यादातर किसी ना किसी कलाकार के रिश्तेदार हैं और इन फ़िल्मों को उनसे प्रचार में सपोर्ट भी मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आजाद में नजर आई हैं रवीना टंडन की बेटी राशा
नई दिल्ली:

इस हफ़्ते रिलीज़ हुईं दो फ़िल्में जिनमें एक फ़िल्म थी रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन की फ़िल्म 'आज़ाद' और दूसरी फ़िल्म थी कंगना रनौत की फ़िल्म 'इमरजेंसी'. कोविड के बाद से कई नए कलाकार फ़िल्मों में लांच हुए हैं और इनमें में से ज़्यादातर किसी ना किसी कलाकार के रिश्तेदार हैं और इन फ़िल्मों को उनसे प्रचार में सपोर्ट भी मिला है फिर चाहे वो सलमान ख़ान हों, सनी देओल हों, आमिर ख़ान हों या फिर अजय देवगन. आइए नज़र डालते हैं किस फ़िल्म में किसने डेब्यू किया और किसने उससे सपोर्ट किया और फ़िल्म ने कितनी कमाई की.

सबसे पहले बात राजश्री की फ़िल्म 'दोनों' की जो की रिलीज़ हुई 5 अक्टूबर 2023 को, फ़िल्म में सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लों के बेटी पालोमा ढिल्लों थीं और फ़िल्म के प्रचार में कई जगह सनी भी दिखे और पूनम भी, इस फ़िल्म ने पहले दिन 35 लाख रुपए कमाए. 

दोनों के बाद 24 नवंबर 2023 को रिलीज़ हुई 'फ़र्रे'. इस फ़िल्म में सलमान ख़ान की भांजी अलीज़ेह अग्निहोत्री थीं और इस फ़िल्म की पहले दिन की कमाई थी 35 लाख रुपए रही.

Advertisement

1 मार्च 2024 में आई आमिर ख़ान प्रोडक्शंस की फ़िल्म 'लापता लेडीज' और इसकी निर्देशक थीं आमिर की पत्नी किरण राव. हालांकि इस फ़िल्म में आमिर का कोई रिश्तेदार नहीं था पर आमिर ख़ान प्रोडक्शंस की फ़िल्म होने की वजह से फ़िल्म को आमिर का साथ मिला और पहले दिन इस फ़िल्म ने कमाए 75 लाख रुपए कमा लिए.

Advertisement

2024 में 21 जून को रिलीज़ हुई 'इश्क़ विश्क रिबाउंड'. फ़िल्म में ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन थीं और ये फ़िल्म 2003 में रिलीज़ हुई शाहिद कपूर की फ़िल्म इश्क़ विश्क' का सीक्वल थी. इश्क़ विश्क रिबाउंड की पहले दिन की कमाई थी 1 करोड़ रुपए थी.

Advertisement

फिर 5 जुलाई 2024 को रिलीज़ हुई करण जौहर और गुनीत मूँगा के प्रोडक्शन में बनी फ़िल्म 'किल', जिस से फ़िल्मों में डेब्यू किया लक्ष्य ने और इस एक्टों फ़िल्म ने अपनी रिलीज़ के पहले दिन कमाए 1.25 करोड़.

Advertisement

2024 में ही वरुण धवन की भतीजी अंजलि धवन ने भी डेब्यू किया फ़िल्म 'बिन्नी  और फ़ैमिली' से और उस फ़िल्म की ओपनिंग डे की कमाई थी 35 लाख रुपए.

और 2025 में रिलीज़ हुई 'आज़ाद' , निर्देशक अभिषेक कपूर और इस फ़िल्म से डेब्यू किया रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन ने. फ़िल्म की पहले दिन की कमाई रही 1.5 करोड़. ग़ौरतलब है की ये आँकड़ा बाक़ी सभी नए कलाकारों की पहले दिन की कमाई से बड़ा है.

आने वाले वक्त में इनमें से कई सितारे कल के शायद बड़े सितारे हों पर फिलहाल राशा का काम गीत 'उई अम्मा' में दर्शकों को काफ़ी पसंद आ रहा है. ठीक वैसे ही जैसे 'किल' के टाइम पर लक्ष्य का एक्शन, 'लापता लेडीज' के वक्त उसके कलाकारों का काम, 'फ़र्रे' के वक़्त अलीज़ेह जैसे कलाकारों का काम सराहा गया.

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: क्या हमास ने ताकतवर इजरायल को झुका दिया? बंधकों की रिहाई का Video