Netflix Sports Series: खिलाड़ियों की जिंदगी और खेलों के रोमांच को पेश करतीं नेटफ्लिक्स सीरीज

Netflix Sports Series: नेटफ्लिक्स पर हर तरह का मसाला मौजूद है. इन फिल्मों और सीरीज में खेलों के रोमांच से लेकर खिलाड़ियों की जिंदगी की पिक्चर तक को पेश किया गया है. आइए एक नजर डालते हैं खेलों पर आधारित नेटफ्लिक्स पर मौजूद मसाले को...

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Netflix Sports Series: नेटफ्लिक्स पर खेलों का रोमांच
नई दिल्ली:

Netflix Sports Series: इन दिनों टोक्यो ओलंपिक्स की धूम है और दुनिया भर के खिलाड़ी अपनी पिछले चार साल की मेहनत के साथ मैदान में उतरे हैं. भारतीय खिलाड़ी भी अपने जज्बे और जोश से खेलों में देश का नाम रोशन कर रहे हैं. कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जो अतीत में अपना नाम रोशन कर चुके हैं और दुनिया भर में जिनका जलवा रहा है. उनकी फिल्मों और वेब सीरीज के जरिये याद किया जाता रहा है. यदि आप ऐसे शख्स हैं जो खेल देखना या खेलना पसंद करते हैं, तो नेटफ्लिक्स पर हर तरह का मसाला मौजूद है. इन फिल्मों और सीरीज में खेलों के रोमांच से लेकर खिलाड़ियों की जिंदगी की पिक्चर तक को पेश किया गया है. आइए एक नजर डालते हैं खेलों पर आधारित नेटफ्लिक्स पर मौजूद मसाले को...


इंस्पायरिंग स्पोर्ट्स डॉक्युमेंट्रीज (Inspiring Sports Documentaries)
इसमें आपको वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित होने का मौका मिलेगा. यहां खेल के दिग्गजों के साथ उन चैंपियन टीमों के बारे में भी दिलचस्प बातें देंखने को मिलेंगी.

द लास्ट डांस (The Last Dance)
यह सीरीज सुपरस्टार माइकल जॉर्डन और 1990 के शिकागो बुल्स के उदय के बारे में बताती है. यह 1997-98 के अनफॉरगेटेबल सीजन के ऑनएयर फुटेज हैं.

Advertisement

प्लेबुक (Playbook)
चैंपियनशिप कोच इस सीरीज में अपने जीवन की सफलता संघर्ष और पर्सनल रूल्स के बारे में बात करते हैं. 

Advertisement

बिकमिंग चैम्पियन (Becoming champions)
इस सीरीज में उन एथलीटों और देशों के पीछे की कहानियां दिखाई गई है, जिन्होंने विश्व चैम्पियन का दर्जा हासिल किया है.

Advertisement

लेडीज फर्स्ट (Ladies First)
भारत के रतू छत्ती गांव में गरीबी और सीमित महिलाओं के अधिकारों को दिखाया गया है. इसमें दीपिका कुमारी की कहानी है जो 18 साल की उम्र में दुनिया की नंबर एक महिला तीरंदाज बन गईं.

Advertisement

होम गेम (Home Game)
यह एक काफी इंस्पायरिंग सीरीज है जो दुनिया भर के अनूठे और खतरनाक पारंपरिक खेलों के साथ-साथ उन समुदायों और संस्कृतियों को भी दिखाती है जहां से वे लाए जाते हैं. 

फॉर्मुला 1 ड्राइव टू सर्वाइव (Formula 1: Drive to Survive)
यह ड्राइवर और मैनेजर की सीरीज पर आधारित है जो अपनी पूरी जिंदगी ट्रैक पर बिता देते हैं.

वन इन अ बिलियन (One In A Billion)
इस सीरीज से आप सतनाम सिंह भामारा की एनबीए यात्रा को देखेंगे. 


बॉलीवुड और खेल 
दर्शकों को खेल और मनोरंज से भरी कई दिलचस्प सीरीज मिलेगी. 

सूरमा (Soorma)
पूर्व भारतीय फील्ड हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह पर बनी एक बायोपिक है, एथलीट की कड़ी मेहनत से वापसी की कहानी है.

मैरी कोम (Mary Kom)
यह एक गरीब चावल किसान की बेटी मैरी कॉम की कहानी है. जो अपने पिता के मना करने के बावजूद मुक्केबाजी में अपना करियर बनाने के लिए आगे बढ़ती है.

बुधिया सिंह: बॉर्न टू रन (Budhia Singh: Born to Run)
यह एक बच्चे को मैराथन धावक बनाने की कहानी है, जिसमें मनोज वाजपेयी लीड रोल में हैं.

दंगल (Dangal)
दंगल दिल को छू जाने वाली कहानी है. इसमें एक पहलवान ने अपनी दो बेटियों को राष्ट्रमंडल खेलों में प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रशिक्षण देता है. यह महिला सशक्तिकरण की एक खूबसूरत कहानी है.

लगान (Lagaan)
फिल्म की कहानी क्रिकेट और लगान को लेकर है, इसमें आमिर खान लीड रोल में हैं. 

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire: युद्धविराम तब तक शुरू नहीं, जब तक… सीज़फ़ायर को लेकर Netanyahu का बड़ा बयान