नेटफ्लिक्स ने सिकंदर ओटीटी रिलीज के लिए शेयर कर दिया ऐसा वीडियो, फैन्स बोले- पूरी सिकंदर से लाख गुना अच्छा

नेटफ्लिक्स पर सलमान खान की सिकंदर 25 मई को रिलीज हो चुकी है. फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर नेटफ्लिक्स पर एक वीडियो शेयर किया था, जिस पर फैन्स के खूब मजेदार रिएक्शन आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान की सिकंदर नेटफ्लिक्स पर
नई दिल्ली:

सलमान खान की सिकंदर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 25 मई को रिलीज हो चुकी है. वैसे भी सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर कोई करिश्मा दिखा पाने में नाकाम रही थी. लेकिन नेटफ्लिक्स ने भाईजान की फिल्म को बहुत ही खामोशी के साथ लेकिन एक वीडियो एनाउंसमेंट के बाद रिलीज किया. इस एनाउंसमेंट वीडियो में भाईजान नजर आए और इसमें फैन्स को भाईजान का स्टाइल, एक्शन और एनर्जी सबकुछ पसंद आया. यही नहीं, सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर फैन्स के जबरदस्त कमेंट्स भी आ रहे हैं और वो इसे पूरी फिल्म से बेहतर बता रहे हैं.

सलमान खान की सिकंदर के नेटफ्लिक्स के ऐलानिया वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं. इस पर एक कमेंट आया है कि एनाउसमेंट वीडियो फिल्म से लाख बेहतर है. वहीं एक शख्स ने लिखा है कि ये एनाउंसमेंट पूरी सिकंदर मूवी पर भारी है. वहीं एक कमें आया है कि एनाउसमेंट में ज्यादा एनर्जी लग रही है भाईजान की. वहीं एक शख्स ने लिखा है कि ये वीडियो पूरी फिल्म से अछ्छा है. कोई सलमान खान के साथ कॉमेडी फिल्म बनाओ प्लीज.

सलमान खान की सिकंदर को साउथ के नामचीन डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी भी लीड रोल में थे. लेकिन ये फिल्म ना तो दर्शकों के दिलों में आ सकी और ना ही दिमाग में. इस तरह फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ. सिकंदर का बजट लगभग 200 करोड़ रुपये बताया गया है बल्कि फिल्म का नेट कलेक्शन मात्र 108 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया और फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 182 करोड़ रुपये रहा. 

Featured Video Of The Day
Yo Yo Honey Singh: Moose Wala के गाने, Badshah से बहस और नशे की लत पर EXCLUSIVE और UNFILTERED!
Topics mentioned in this article