नेटफ्लिक्स ने शेयर किया माधुरी दीक्षित स्टारर 'द फेम गेम' के कैरेक्टर्स का वीडियो, देखिए मजेदार...Video

वीडियो की शुरुआत होती है द फेम गेम वेब सीरीज की लीड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से. वीडियो में माधुरी दीक्षित ये बोलती हुई नजर आ रही हैं कि, 'मैं एक वाइफ हूं, मॉम हूं, डॉटर हूं एक सिंपल सी फैमिली है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नेटफ्लिक्स ने शेयर किया 'द फेम गेम' का बिहाइंड द सीन वीडियो
नई दिल्ली:

शोबिज की चकाचौंध और ग्लैम के पीछे छिपी अनामिका आनंद की रिएलिटी काफी अलग है. वो एक सुपरस्टार है, जिसे सभी प्यार करते हैं लेकिन क्या कोई उसे वास्तव में जानता है. ऑडिएंस नेटफ्लिक्स की मोस्ट एक्साइटिंग सिरीज 'द फ़ेम गेम' के पीछे छिपे हुए सच की खोजने और उसे जानने के लिए बेताब हैं. माधुरी दीक्षित स्टारर इस वेब सीरीज ने पहले ही हफ्ते में टॉप वेब सीरीज में अपनी जगह बना ली है.  नेटफ्लिक्स इंडिया ने यूट्यूब पर वेब सीरीज से जुड़ा एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में बिहाइंड द सीन 'द फेम गेम' में Anand's का किरदार निभा रहे कलाकारों के बारे में बताया गया है. 

 'द फेम गेम' के किरदारों की जुबां से सुनिए उनकी कहानी

 वीडियो की शुरुआत होती है, वेब सीरीज की लीड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से. वीडियो में माधुरी दीक्षित ये  बोलती हुई नजर आ रही हैं कि, 'मैं एक वाइफ हूं, मॉम हूं, डॉटर हूं एक सिंपल सी फैमिली है.  वेब सीरीज में माधुरी दीक्षित यानी अनामिका आनंद के पति और प्रोड्यूसर निखिल का किरदार निभा रहे संजय कपूर बताते हैं  कि मैंने कभी कोई कॉम्प्लेक्स कैरेक्टर नहीं निभाया. एक ऐसा कैरेक्टर जो अपनी आइडेंटिटी ढूंढ रहा हो. निखिल एक ऐसा आदमी है जो अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता है, लेकिन उसे पसंद नहीं करता. पत्नी से जेलेस नहीं है, लेकिन कहीं उस में उलझा हुआ है. संजय का कहना है कि इस किरदार को जब आप स्क्रीन पर देखेंगे तो उससे जुड़ पाएंगे, उसके फ्रस्ट्रेशन को समझ पाएंगे.

 वेब सीरीज की डायरेक्टर करिश्मा कोहली ने बताया.. 

 वेब सीरीज की डायरेक्टर करिश्मा कोहली निखिल आनंद के कैरेक्टर को डिफाइन करती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने बताया कि निखिल में एक इनसिक्योरिटी में है. इसके अलावा करिश्मा कोहली लक्षवीर के किरदार के बारे में बता रही हैं जो माधुरी दीक्षित के ऑन स्क्रीन बेटे का रोल निभा रहे हैं. लक्षवीर बताते हैं कि उनका किरदार कितना चैलेंजिंग है. इस वेब सीरीज में माधुरी दीक्षित की बेटी का किरदार निभा रही हैं मुस्कान जाफेरी जो अमारा के रोल में हैं.  मुस्कान बताती है कि वह एक एक्ट्रेस बनना चाहती हैं, लेकिन कहीं ना कहीं उनके मन में एक इनसिक्योरिटी है कि वो अपनी मॉम अनामिका आनंद की तरह नहीं है. और इसी इनसिक्योरिटी के चलते वो अंदर ही अंदर घुट रही हैं. वेब सीरीज में माधुरी दीक्षित के अपोजिट बॉलीवुड स्टार का किरदार निभा रहे मनीष खन्ना एक एक्टर होने के बावजूद एक नॉर्मल लाइफ जीने की जद्दोजहद कर रहे हैं. एक एक्टर कितना अकेला फील करता है वेब सीरीज में ये दर्शाया गया है.

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News