तीन स्टार, एक क्रिकेट मैच, और जिंदगी में तूफान ला देने वाली कहानी- 4 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी TEST

नेटफ्लिक्स पर 4 अप्रैल को एक फिल्म रिलीज होने जा रही है जिसमें साउथ के तीन सुपरस्टार नजर आएंगे. इस फिल्म में क्रिकेट से लेकर रोमांच तक हर मसाला मौजूद है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Netflix Movie TEST: जानें नेटफ्लिक्स पर कब रिलीज होगी टेस्ट
नई दिल्ली:

सभी टेस्ट जीतने के लिए नहीं होते, कुछ टेस्ट आपके साहस, आपके सपनों और उनके लिए आपके द्वारा किए गए त्याग की परीक्षा लेते हैं. 4 अप्रैल को, नेटफ्लिक्स ऐसा ही टेस्ट लेकर आ रहा है. इस टेस्ट में तीन स्टार हैं, एक क्रिकेट मैच है और एक जिंदगी को बदलकर रख देने वाली कहानी. इस नेटफ्लिक्स मूवी में आर. माधवन, नयनतारा, मीरा जैस्मीन और सिद्धार्थ नजर आने वाले हैं. ये नेटफ्लिक्स की तमिल मूवी है. टेस्ट एस. शशिकांत की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है.

नेटफ्लिक्स फिल्म टेस्ट को लेकर निर्देशक एस. शशिकांत ने बताया, 'एक निर्माता के रूप में वर्षों तक कहानियों को आगे बढ़ाता आया हूं, टेस्ट के लिए निर्देशक की कुर्सी पर कदम रखना रोमांचकारी था. यह फिल्म जिंदगी और उससे जुड़े टेस्ट के बारे में हैं. तीन बेहतरीन कलाकारों आर. माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ को पहली बार एक साथ लाना इस यात्रा को और भी खास बना देता है. 4 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए दुनिया भर में टेस्ट देखने के लिए उत्साहित हूं.'

Advertisement

वाइस-प्रेसिडेंट नेटफ्लिक्स इंडिया (कंटेंट) मोनिका शेरगिल कहती हैं, 'टेस्ट 2025 की हमारी पहली तमिल ओरिजिनल फीचर फिल्म है. यह एक शानदार ड्रामा थ्रिलर है, जो पावरहाउस टैलेंट आर. माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ द्वारा निभाए गए अपने तीन मुख्य पात्रों की नैतिक सीमाओं का परीक्षण करती है. क्रिकेट की पृष्ठभूमि में सेट, यह एक भावनात्मक रोलरकोस्टर है जो एक राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर, एक प्रतिभाशाली वैज्ञानिक और एक भावुक शिक्षक के जीवन को टकराव के रास्ते पर डाल देती है और उन्हें ऐसे विकल्प चुनने के लिए मजबूर करता है जो उनकी महत्वाकांक्षा, त्याग और साहस का परीक्षण करते हैं. निर्देशक एस. शशिकांत ऐसी कहानी कहते हैं जो आपको आखिरी मिनट तक बांधे रखेगी. ' ऐसे खेल में जहां दांव व्यक्तिगत होते हैं और परिणाम अविस्मरणीय होते हैं, हर चाल मायने रखती है. एक पल, एक विकल्प- नायक या खलनायक बनने के लिए बस इतना ही काफी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Supta Padangusthasana: पीठ दर्द, पाचन का रामबाण योगासन, जानें सही तरीका और फायदे | Fit India
Topics mentioned in this article