ये है नेटफ्लिक्स की दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखी गई वेब सीरीज, बच्चों के खेल से जुड़ी है कहानी, इस दिन आएगा सीजन 3

नेटफ्लिक्स की वो वेब सीरीज जो दुनिया में सबसे ज्यादा देखी गई है और इसका तीसरा सीजन जल्द ही आने वाला है. जानते हैं इसका नाम?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये है नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी गई वेब सीरीज
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स वो ओटीटी फ्लेटफॉर्म है जो अलग-अलग तरह के कंटेंट हर हफ्ते अपनी लाइब्रेरी में ऐड करता है. लेकिन आप जानते हैं कि नेटफ्लिक्स की दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखी गई वेब सीरीज कौन सी है? अगर आप नहीं जानते तो लीजिए हम आपको बताते हैं कि ये वेब सीरीज है स्क्विड गेम. दक्षिण कोरियाई ड्रामा स्क्विड गेम नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज है. सीजन 1 ने 265.2 मिलियन व्यूज के साथ रिकॉर्ड बनाया, जबकि 2024 में रिलीज हुआ सीजन 2 भी 192.1 मिलियन व्यूज के साथ तीसरे स्थान पर रहा. यह सीरीज एक घातक गेम शो के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें 456 प्रतियोगी अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर 45.6 बिलियन वॉन (लगभग 38 मिलियन डॉलर) की इनामी राशि जीतने की कोशिश करते हैं. कहानी आर्थिक तंगी और सामाजिक असमानता जैसे गंभीर मुद्दों को रोमांचक और भावनात्मक अंदाज में पेश करती है.

स्क्विड गेम सीजन 1 की कहानी सियोल के एक कर्ज में डूबे व्यक्ति, सियांग गि-हुन, पर केंद्रित है, जो इस खतरनाक खेल में शामिल होता है. बच्चों के खेलों पर आधारित यह गेम अपनी क्रूरता और मनोवैज्ञानिक गहराई के लिए जाना जाता है. सीजन 2 में कहानी और गहरी होती है, जिसमें नए प्रतियोगी और पहले से ज्यादा जटिल खेल शामिल हैं. स्क्विड गेम सीजन 3 का भी ट्रेलर रिलीज हो चुका है और ये 27 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रहा है. 

भारत में स्क्विड गेम ने दर्शकों के बीच खूब लोकप्रियता हासिल की. इसकी यूनिवर्सल थीम और रोमांचक कहानी ने भारतीय दर्शकों को भी बांधे रखा. स्क्विड गेम सीजन 2 की सफलता ने साबित कर दिया कि यह सीरीज सिर्फ वन टाइम वंडर नहीं थी, बल्कि इसका कंटेंट विनर रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor | हमें फ्री हैंड दिया गया था... Rahul Gandhi के आरोपों पर Army Chief का जवाब
Topics mentioned in this article