Netflix पर कई आई और कई गईं नहीं दे सकीं इस वेब सीरीज को टक्कर, व्यूअरशिप के तोड़े रिकॉर्ड, OTT प्लेटफॉर्म की भरी झोली

Netflix Most Watched Web Series: नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज ने रिलीज होने के साथ ही दुनियाभर में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी. इसने व्यूअरशिप के कई रिकॉर्ड तोड़े थे और OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को इससे खूब फायदा भी हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Netflix Most Watched Web Series: नेटफ्लिक्स की दुनिया में सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज में से एक
नई दिल्ली:

ओटीटी के जमाने में हर हफ्ते कई वेब सीरीज आती हैं. कुछ लोगों को पसंद आती हैं और कुछ लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती. कुछ वेब सीरीज जरूर ऐसी होती हैं. जिनके नाम पर जबरदस्त बज क्रिएट होता है और किसी एक देश में नहीं उसे हर देश, हर उम्र और हर वर्ग के दर्शकों का प्यार मिलता है. कोरियन वेब सीरीज स्क्विड गेम  भी ऐसी ही एक वेबसीरीज है. जो पॉपुलैरिटी के मामले में कई वेब सीरीज को मात देती है. इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर खूब प्यार मिला है. जिसकी वजह से ये दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में से एक वेब सीरीज बन चुकी है.

स्क्विड गेम का कितना है बजट और नेटफ्लिक्स को कितना हुआ मुनाफा?

स्क्विड गेम वेब सीरीज को बनाने में 21 मिलियन डॉलर (2.10 करोड़) का बजट खर्च हुआ. फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने इस वेब सीरीज को 21 मिलियन डॉलर देकर खरीदा था. इस वेबसीरीज से नेटफ्लिक्स को 891 मिलियन डॉलर की कमाई होने की भी बात रमेश बाला ने कही थी. इसके बाद नेटफ्लिक्स पर ये कोरियन वेब सीरीज सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बन गई. न सिर्फ शो हिट हुआ. बल्कि इस शो में काम करने वाले भी बड़े स्टार्स बन गए. सिरीज में कुल नौ एपिसोड हैं जो दर्शकों को बेहद पसंद आए.

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज स्क्विड गेम की व्यूअरशिप?

यह नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज और 94 देशों में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला प्रोग्राम बनी. जिसने अपने पहले चार हफ्तों में 142 मिलियन से अधिक सदस्य परिवारों के बीच दस्तक दी और 1.65 बिलियन इसको व्यू करने के घंटे थे. 

Advertisement

क्या है नेटफ्लिक्स वेब सीरीज स्क्विड गेम की स्टोरी?

स्क्विड गेम में 456 लोगों को एक रहस्यमयी जगह पर बुलाया जाता है. इन लोगों को बताया जाता है कि उन्हें एक खेल खेलना है और जो जीत जाएगा उसे बड़ी रकम मिलेगी. लेकिन इस खेल में हारने का मतलब है मौत. सीरीज में हर गेम के साथ रोमांच का स्तर बढ़ता जाता है और दर्शक इस बात को लेकर उत्सुक रहते हैं कि कौन इस खेल को जीतेगा.

Advertisement

क्या है नेटफ्लिक्स वेब सीरीज स्क्विड गेम की सफलता का राज?

नया और अनोखा कॉन्सेप्ट: स्क्विड गेम का कॉन्सेप्ट बेहद ही अनोखा और रोमांचक था.
दमदार कहानी: सीरीज की कहानी बेहद मजबूत थी और दर्शकों को बांधे रखने में सफल रही.
किरदार: सीरीज के किरदार बेहद यादगार थे.
विजुअल इफेक्ट्स: सीरीज के विजुअल इफेक्ट्स बेहद शानदार थे.

Advertisement

कब आ रहा है स्क्विड गेम सीजन 2?

स्क्विड गेम के पहले सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद अब दर्शक दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दूसरे सीजन में क्या होगा, यह जानने के लिए सभी उत्सुक हैं. ये वेब सीरीज 26 दिसम्बर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
पाकिस्तानी लड़की से प्यार में Border पार कर गया Aligarh का लड़का