नेटफ्लिक्स ने 'द आर्चीज' पर शेयर किया स्टार्स का रिव्यू, वीडियो देख लोग बोले- सब झूठ बोल रहे हैं....

The Archies Review By Celebs: नेटफ्लिक्स पर 7 दिसंबर को द आर्चीज रिलीज हुई, जिसे लेकर सेलेब्स ऋतिक रोशन, कटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का रिव्यू सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
The Archies Movie Celebs Review in Hindi: सेलेब्स ने दिया द आर्चीज का रिव्यू
नई दिल्ली:

The Archies Review By Celebs: नेटफ्लिक्स पर 7 दिसंबर को द आर्चीज रिलीज हो गई है, जिसमें बॉलीवुड स्टारकिड्स यानी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर का डेब्यू देखने को मिला है. फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है, जिसे नेगेटिव और पॉजीटिव रिव्यू मिल रहा है. लेकिन इस फिल्म का स्टार्स का रिव्यू आना बाकी था, जो नेटफ्लिक्स ने कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. वहीं लोग इसे रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

नेटफ्लिक्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए पोस्ट में द आर्चीज के स्क्रीनिंग पर आए सेलेब्स को बात करते हुए देखा जा सकता है. अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जहां वीडियो में नजर आए तो वहीं ऋतिक रोशन फिल्म को लेकर अपना रिव्यू देते दिखे. उन्होंने कहा, बहुत अच्छा, आलोचनीयता, सच्चाई, म्यूजिक और डांस मुझे पसंद आया. मैं डांस कर रहा था. 

वीडियो में आगे, अभिषेक बच्चन कहते हैं, यह हमें पुराने समय में ले जाता है. हम आर्चीज पढकर बड़े हुए हैं और यह बस हमें वापस जवानी के दिनों में ले जाता है. इसके बाद भूमि पेडनेकर कहती हैं,  यह फन था और बेहद खूबसूरत दुनिया. केवल जोया ऐसा कर सकती है. वहीं कटरीना कैफ कहती हैं, मुझे लगता है कि हम सभी जोया अख्तर के बड़े फैंस हैं. वर्सेटाइल डायरेक्टर हैं. वह जो भी छूती हैं वह सोना हो जाता है. आगे ऐश्वर्या राय बच्चन कहती हैं. वंडरफुल और बड़ी बधाई पूरी टीम को.

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कमेंट में रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, सभी झूठ बोल रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, इसे सफेद झूठ कहते हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, यह फिल्म टाइम वेस्ट है कृप्या मत देखें. चौथे यूजर ने लिखा, सब झूठ बोल लो. पांचवे यूजर ने लिखा, क्यों सब फेक कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Gaza Ceasefire: खान यूनिस में इजरायली हमला, चार की मौत