नेटफ्लिक्स से 72 घंटे में हटने वाली है ये एक्शन थ्रिलर फिल्म, दिखाया था कैसे गरीबों का शिकार करते हैं अमीर लोग

नेटफ्लिक्स से एक ऐसी एक्शन थ्रिलर फिल्म हटने वाली है जो अपने विषय की वजह से काफी चर्चा में रही थी. इसमें अमीरों के गरीबों को अपना शिकार बनाने की कहानी दिखाई गई थी. अब ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से हट रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नेटफ्लिक्स से तीन दिन में हट जाएगी ये एक्शन फिल्म
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स (Netflix) ओटीटी की दुनिया में वो प्लेटफॉर्म है जो विश्व भर में अपनी विशाल कंटेंट लाइब्रेरी के लिए जाना जाता है. अब एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार खबर यह है कि लोकप्रिय फिल्म 'द हंट' को इस ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटाया जा रहा है. अब एक्शन थ्रिलर फिल्मों के शौकीनों के लिए सिर्फ 72 घंटे रह गए हैं नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए. यह खबर फिल्म के प्रशंसकों के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि यह थ्रिलर और सटायर से भरपूर फिल्म ने रिलीज के बाद से ही दर्शकों का ध्यान खींचा था. आइए जानते हैं कि यह फिल्म नेटफ्लिक्स से क्यों हट रही है.

नेटफ्लिक्स से क्यों हट रही है 'द हंट'

‘द हंट' एक 2020 में रिलीज हुई अमेरिकी एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन क्रेग जोबेल ने किया है. इस फिल्म में बेट्टी गिलपिन, हिलेरी स्वैंक और इके बारिनहोल्ट्ज जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म अपनी अनूठी कहानी और सामाजिक-राजनीतिक व्यंग्य के लिए जानी जाती है. कहानी एक ऐसे समूह के इर्द-गिर्द घूमती है, जो खुद को एक खतरनाक खेल में फंसा पाता है, जहां अमीर लोग गरीबों का शिकार करते हैं. फिल्म ने अपने बोल्ड कथानक और रोमांचक दृश्यों के कारण दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं प्राप्त की थीं. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कामयाबी हासिल नहीं कर सकी थी, लेकिन ओटीटी पर इसे खूब प्यार मिला था.

नेटफ्लिक्स से 'द हंट' के हटने की वजह

नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर 'द हंट' को हटाने के कारणों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है इसके पीछे लाइसेंसिंग समझौतों का समाप्त होना हो सकता है. नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध कई फिल्में और शो स्टूडियो के साथ अस्थायी लाइसेंस पर आधारित होते हैं. जब ये समझौते खत्म हो जाते हैं, तो कंटेंट को प्लेटफॉर्म से हटा लिया जाता है. इसके अलावा, नेटफ्लिक्स अपनी लाइब्रेरी को नियमित रूप से अपडेट करता है ताकि नए कंटेंट के लिए जगह बनाई जा सके. फिल्म 15 मई से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध नहीं रहेगी.

नेटफ्लिक्स से हटने के बाद कहां देखी जा सकती है 'द हंट'? 

‘द हंट' के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर यह है कि फिल्म अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे अमेजन प्राइम वीडियो या यूट्यूब पर किराए पर उपलब्ध हो सकती है. अगर आपको इस फिल्म को देखने का मन है तो आपके पास तीन दिन है, नेटफ्लिक्स पर इसे देखने के लिए. 

Featured Video Of The Day
Online Gaming Bill 2025 का असर, Team India की Jersey पर अब नहीं दिखेगा 'DREAM 11'
Topics mentioned in this article