साल 2022 का चार महीने निकल चुके हैं. बॉलीवुड ने कई फिल्में रिलीज की है. ये फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं, और इन्हें दर्शकों का प्यार भी मिला. लेकिन कुछ दर्शक ऐसे भी रहे होंगे जो उन फिल्मों को देखने से चूक गए होंगे. ऐसे ही दर्शकों के लिए नेटफ्लिक्स पर कुछ ऐसी फिल्में आई हैं जिन्हें दर्शक अपने घर पर और कहीं भी बैठकर इत्मिनान के साथ देख सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं नेटफ्लिक्स की इन फिल्मों की फेहरिस्त पर...
1. 83
रणवीर सिंह की इस फिल्म में भारत के 1983 की विश्व कप जीत को दिखाया गया है. सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म भारतीय क्रिकेट के एक महत्वपूर्ण क्षण को दर्शकों के साथ शेयर करती है.
2. बधाई दो
यह कहानी समलैंगिक पुलिस अफसर और टीचर की है जो अपने परिवार की इच्छाओं के मुताबिक शादी कर लेते हैं. लेकिन दोनों के लिए चीजें आसान नहीं होती हैं. इस तरह राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की यह फिल्म एकदम अलग विषय पर बनाईगई है.
3. चंडीगढ़ करे आशिकी
मनु (आयुष्मान खुराना) बॉडीबिल्डर है और मानवी (वाणी कपूर) जुम्बा टीचर. मनु, मानवी से प्यार करता है, लेकिन जब उसे मानवी से जुड़ा एक सीक्रेट पता चलता है तो वह परेशान हो जाता है. इस तरह चंडीगढ़ करे आशिकी भी एक अहम विषय को छूती है.
4. एतरक्कुम तुनिधवन
सूर्या एक वकील है जो एक अपराधी के उस नेटवर्क का परदाफाश करता है जिसमें युवतियों का यौन शोषण करता है. इस तरह नेटफ्लिक्स पर तमिल, हिंदी, तेलुगू, मलयालम और कन्न्ड़ में इस फिल्म को देखा जा सकता है.
5. गंगूबाई काठियावाड़ी
आलिया भट्ट और अजय देवगन की इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है, और यह भी नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है.
6. मिशन (तेलुगू)
तीन किशोर एख अपराधी को पकड़ने के लिए निकल पड़ते हैं. फिल्म मे तापसी पन्नू भी है, इस तरह यह फिल्म मजेदार है.
7. नाइट ड्राइव (मलयालम)
एक युवा जोड़ा एक नाइट ड्राइव पर निकलता है और कुछ ऐसा होता है जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है. इस थ्रिलर फिल्म में रहस्य-रोमांच का मजेदार छौंक है.
ये VIDEO भी देखें : 'जयेशभाई जोरदार' के लिए YRF स्टूडियो में रणवीर सिंह के लिए फुल सर्कल