सूर्या की रेट्रो के ओटीटी राइट्स के लिए नेटफ्लिक्स ने लगाया करोड़ों का दांव, इस एक्ट्रेस के साथ आएंगे नजर

सूर्या की अपकमिंग फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है. इस फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सूर्या की रेट्रो के ओटीटी राइट्स के लिए नेटफ्लिक्स ने की बड़ी डील
नई दिल्ली:

साउथ के सुपरस्टार सूर्या की हालिया फिल्म कंगुवा को लेकर काफी बज था. बज और फैंस के क्रेज के बावजूद कंगुवा बॉक्स ऑफिस पर वैसा परफॉर्म नहीं कर पाई जैसी उम्मीद की जा रही थी. इससे सूर्या कुछ समय तक निराश जरूर हुए लेकिन अब वो अपनी अगली फिल्म पर फोकस कर रहे हैं. सूर्या की आने वाली फिल्म रेट्रो की तैयारियां शुरू हो गई हैं. कार्तिक सुब्बाराज के डायरेक्शन में बन रही रेट्रो रोमांटिक एक्शन ड्रामा कही जा रही है जिसके जरिए सूर्या फिर से फैन्स के दिलों पर राज कर सकते हैं. ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले ही इस के ओटीटी स्ट्रीमिंग राइट्स बिक गए हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म?

ओटीटी के बड़े प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने रेट्रो के ओटीटी राइट्स खरीद लिए हैं. नेटफ्लिक्स ने 80 करोड़ में रेट्रो फिल्म के सभी वर्जन की डील की है. इस डील के बाद ओटीटी पर सूर्या की धमक बढ़ सकती है. रेट्रो में सूर्या के साथ खूबसूरत पूजा हेगड़े की जोड़ी बनेगी. इसके अलावा जयराम, जोजु जॉर्ज, करुणाकरण, नासिर, सुजीत शंकर और प्रकाश राज भी अहम रोल में दिखेंगे. रेट्रो की रिलीज की बात करें तो फिल्म इसी साल 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.  

रोमांटिक एक्शन मूवी होगी फिल्म

रेट्रो को कार्तिक सुब्बाराव की स्टोन बेंच फिल्म और सूर्या की 2डी एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. श्रेयस कृष्णा फिल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं और संतोष नारायण ने फिल्म में म्यूजिक दिया है. मेकर्स ने पिछले साल 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के मौके पर रेट्रो का दमदार टीजर रिलीज किया था. इसके साथ साथ फिल्म में सूर्या और पूजा हेगड़े के कैरेक्टर का जिक्र किया गया है. कहानी को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म रोमांस और गैंगस्टर की जिंदगी के आस पास घूमती है. इससे पहले सूर्या की फिल्म कंगुवा रिलीज हुई थी. हालांकि कंगुवा का बजट 300 करोड़ था लेकिन कंगुवा पर्दे पर उतना बड़ा कमाल नहीं कर पाई. कंगुवा में सूर्या के साथ बॉबी देओल भी दमदार रोल में नजर आए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: नेताओं से क्या चाहते हैं दिल्ली के युवा? | Baba Ka Dhaba | NDTV India