Netflix की इन पॉपुलर सीरीज का आएगा तीसरा सीजन, क्या लिस्ट में है आपके फेवरेट का नाम

नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक टीज़र वीडियो के जरिए फैंस को जानकारी दी है कि कुछ हिट सीरीज का तीसरा सीजन आने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नेटफ्लिक्स के इन शोज का आएगा तीसरा सीजन
नई दिल्ली:

Netflix Series: दिल्ली क्राइम, मिसमैचड और कोटा फैक्ट्री जैसे पॉपुलर शो का तीसरा सीजन आएगा. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने कहा है. दरअसल, स्ट्रीमर नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को अपने दर्शकों के फेवरेट लोकप्रिय शो के तीसरे सीज़न का आदेश दिया है. इस लिस्ट में दिल्ली क्राइम, Mismatched और कोटा फैक्ट्री के अलावा रियलिटी टीवी सीरीज़ फैबुलस लाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स और इम्तियाज़ अली द्वारा निर्मित शी के तीसरे सीज़न की भी घोषणा की है.

नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक टीज़र वीडियो के जरिए फैंस को जानकारी दी है. इसके साथ कैप्शन में लिखा, "Shway Shway! यह आपके कॉफी कपों को फिर से भरने का समय है क्योंकि ये पसंदीदा शो एक नए सीज़न के लिए वापस आ रहे हैं, जिसमें बहुत सारे ट्विस्ट, क्राइम और ड्रामा हैं!" 

दिल्ली क्राइम

दिल्ली क्राइम शेफाली शाह का शो है, जिसमें दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को दिखाया गया है, जो राष्ट्रीय राजधानी में हाई-प्रोफाइल अपराधों की जांच करते हैं. शो के पहले दो सीज़न वास्तविक और काल्पनिक दोनों घटनाओं से प्रेरित थे. 

Advertisement
Advertisement

Mismatched

संध्या मेनन के 2017 के उपन्यास व्हेन डिंपल मेट ऋषि पर आधारित शो मिसमैचड है, जिसमें प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ लीड रोल में है. इसमें यह ऋषि यानी रोहित सराफ एक रोमांटिक और ट्रैडिशनल डेटिंग में विश्वास करता है. उसे एक गेमर डिंपल  यानी प्राजक्ता कोली से प्यार हो जाता है और आखिर में वह उससे शादी करना चाहता है. 

Advertisement

कोटा फैक्ट्री

राघव सुब्बू द्वारा निर्देशित कोटा फैक्ट्री वैभव के बारे में है, जो कोटा के लीडिंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स में से एक माहेश्वरी में है. यहां वह कैसे  अपनी दोस्ती, अपने गुरु के साथ अपने रिश्ते और आईआईटी में जाने के बढ़ते दबाव को बैलेंस करने की कोशिश करता है यह इस बारे में है. इस शो में जितेंद्र कुमार, मयूर मोरे, रंजन राज, आलम खान, एहसास चन्ना, रेवती पिल्लई और उर्वी सिंह हैं.

Advertisement

फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स

फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स चार बॉलीवुड पत्नियों - महीप कपूर (संजय कपूर की पत्नी), भावना पांडे (चंकी पांडे की पत्नी), सीमा खान (सोहेल खान की पत्नी) और नीलम कोठारी (समीर सोनी की पत्नी) के लाइफ के इर्द गिर्द घूमती है. यह शो फिल्म निर्माता करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के डिजिटल लेबल धर्माटिक एंटरटेनमेंट द्वारा बनाया गया है. 

She

She फिल्म निर्माता इम्तियाज अली द्वारा लिखित और बनाई गई एक अंडरकवर मुंबई कांस्टेबल की केंद्रीय भूमिका में अदिति पोहनकर को पेश करती है. इसे वायाकॉम 18 स्टूडियोज के टिपिंग प्वाइंट और विंडो सीट फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है.

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh Breaking News: मध्यप्रदेश के बालाघाट में 4 लड़कियों से Gang Rape | NDTV India