Netflix की वो वेब सीरीज जिसने बॉलीवुड में मचाया हंगामा, डायरेक्टर बोले- कोई हमें ऐसा कंटेंट नहीं बनाने देगा

नेटफ्लिक्स पर एडोलेसेंस वेब सीरीज रिलीज हुई है. इसकी चर्चा दुनियाभर में है, और अब बॉलीवुड से भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Netflix वेब सीरीज एडोलेसेंस की दुनियाभर में चर्चा
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स पर एक वेब सीरीज रिलीज हुई है जिसका नाम एडोलेसेंस (Adolescence) है. इस वेब सीरीज को लेकर दुनियाभर में चर्चा हो रहा है और इस चर्चा से बॉलीवुड भी अछूता नहीं है. मशहूर फिल्म निर्देशक शेखर कपूर ने इसे एक असाधारण कृति करार देते हुए कहा कि यह सीरीज पारंपरिक कहानी कहने के ढांचे को तोड़ती है. उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "मैं यह कहने वाला पहला नहीं हूं, लेकिन ‘एडोलेसेंस' एक बेहतरीन सीरीज का नया मानक स्थापित करती है. यह कारण और प्रभाव की सामान्य तीन-चरणीय संरचना से हटकर किरदारों के मन की गहराइयों में ले जाती है और आपको सोचने के लिए मजबूर करती है. यह कहानी कहने का अलग ही लेवल है. इसे जरूर देखें.'

दूसरी ओर, फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा ने इसकी तारीफ तो की, लेकिन भारत में ऐसी रचनात्मक आजादी पर सवाल उठाए. उन्होंने शेखर कपूर की सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा, 'कोई हमें ऐसा कुछ कंटेट बनाने नहीं देगा. किसी को इसे एक स्वतंत्र फिल्म के रूप में बनाना चाहिए. कुछ ऐसा जो हमारा अपना हो, जो भटकता हो, रुकता हो, खोजता हो और जहां गंध ले जाए, वहां चला जाए.'

नेटफ्लिक्स की नई सीरीज ‘एडोलेसेंस' दुनियाभर में खूब चर्चा बटोर रही है. ये चार एपिसोड की लिमिटेड सीरीज है, जिसके निर्देशक फिलिप बारांटिनी हैं. इसमें मुख्य किरदारों में स्टीफन ग्राहम (एडी मिलर), ओवेन कूपर (जेमी मिलर), एश्ले वाल्टर्स (डिटेक्टिव इंस्पेक्टर ल्यूक बास्कॉम्ब), क्रिस्टीन ट्रेमार्को (मांडा मिलर), और एरिन डोहर्टी (ब्रियोनी एरिस्टन) शामिल हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rana Sanga Controversy: क्या राणा सांगा ने वाकई बाबर को हमले के लिए बुलाया था? RP Bahuguna ने बताया
Topics mentioned in this article