Netflix पर इस एक्शन फिल्म का गदर, 4 करोड़ बार देखी गई अमेरिकी कॉन्सुलेट में खोए बेटे को ढूंढने की कहानी

नेटफ्लिक्स की इस फिल्म ने जमकर धूम मचा रखी है. दुनियाभर में इस फिल्म को चार करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसकी कहानी और एक्शन कमाल का है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Netflix Film Exterritorial: नेटफ्लिक्स की इस एक्शन फिल्म की धूम
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई जर्मन एक्शन फिल्म एक्सटेरिटोरियल (Netflix Film Eexterritorial) ने सिर्फ पांच दिन में 40 मिलियन (चार करोड़) व्यूज हासिल कर ग्लोबल चार्ट्स पर तहलका मचा दिया है. इसने दुनियाभर के दर्शकों का ध्यान खींचा है. एक्सटेरिटोरियल एक्शन थ्रिलर है, जिसमें जर्मन अभिनेत्री जीन गौरसॉड मुख्य भूमिका में हैं. एक्सटेरिटोरियल अपनी कहानी और शानदार एक्शन सीक्वेंस के साथ दर्शकों को बांधे रखती है. नेटफ्लिक्स के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने 40 मिलियन व्यूज प्राप्त किए, जो इसे इस सप्ताह की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनाता है.

क्या है नेटफ्लिक्स फिल्म एक्सटेरिटोरियल की कहानी?

नेटफ्लिक्स की एक्शन फिल्म एक्सटेरिटोरियल एक ऐसी कहानी है जो सस्पेंस, एक्शन और ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण है. फिल्म की कहानी एक जटिल साजिश के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें मुख्य पात्र को असाधारण परिस्थितियों में अपने कौशल का प्रदर्शन करना पड़ता है. जीन गौरसॉड की दमदार एक्टिंग और फिल्म के शानदार निर्देशन ने इसे दर्शकों के बीच हिट बनाया है. इसकी सिनेमैटोग्राफी और फास्ट स्पीड ने इसे बिंज-वॉचिंग के लिए परफेक्ट बनाया है.

नेटफ्लिक्स एक्शन फिल्म एक्सटेरिटोरियल ट्रेलर

नेटफ्लिक्स का दबदबा

नेटफ्लिक्स ने हाल के वर्षों में अपनी ओरिजिनल कंटेंट के जरिए वैश्विक मनोरंजन उद्योग में अपनी मजबूत स्थिति बनाई है. एक्सटेरिटोरियल की सफलता इस बात का प्रमाण है कि नेटफ्लिक्स न केवल हॉलीवुड बल्कि अंतरराष्ट्रीय सिनेमा को भी बढ़ावा देने में सक्षम है. इस साल नेटफ्लिक्स ने कई हिट फिल्में और सीरीज दी हैं, जिनमें द इलेक्ट्रिक स्टेट, एडोलसेंस और बैक इन एक्शन जैसी कंटेंट शामिल हैं.

क्यों देखें नेटफ्लिक्स फिल्म एक्सटेरिटोरियल?

फिल्म के एक्शन सीक्वेंस दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखते हैं। जीन गौरसॉड की परफॉर्मेंस ने किरदार को जीवंत बना दिया है. फिलम की कहानी बिना किसी बोरियत के अंत तक रोमांच बनाए रखती है. अगर आप एक्शन और थ्रिलर के शौकीन हैं, तो एक्सटेरिटोरियल जरूर देख सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Saudi Arab का Israel को Ultimatum! अब क्या करेंगे Netanyahu? | West Bank | Gaza | Middle East Crisis
Topics mentioned in this article