Miss Universe 2023: नेपाल की जेन दीपिका ने रच डाला इतिहास, इस वजह से हो रही चर्चा

Miss Universe 2023: मिस यूनिवर्स 2023 में प्लस साइज मॉडल बनकर रैंप वॉक पर चलने वाली जेन दीपिका गेरेट की लोग तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Miss Universe 2023: मिस यूनिवर्स 2023 में नेपाल की जेन दीपिका ने रचा इतिहास
नई दिल्ली:

Miss Universe 2023: मिस यूनिवर्स 2023 का हाल ही में आयोजन अल साल्वाडोर की राजधानी सैन साल्वाडोर में हुआ. जहां दुनियाभर से कई मॉडल ने अपने देश को प्रेंजेंट किया. हालांकि निकारागुआ की शेयन्निस पैलेशियोस ने विनर का खिताब अपने नाम किया. लेकिन इस पूरे कार्यक्रम में नेपाल को रिप्रजेंट करने वाली मॉडल जेन दीपिका गेरेट ने लाइमलाइट लूट ली. दरअसल, जेन दीपिका ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेने वाली पहली प्लस साइज मॉडल बनी हैं, जिसके बाद फैंस उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. 

इस बार का मिस यूनिवर्स बेहद खास रहा क्योंकि ट्रांसजेंडर से लेकर प्लस साइज मॉडल ने हिस्सा लिया. वहीं जेन दीपिका ने दुबली पतली मॉडल जैसी रूढ़िवादी सोच को टक्कर देते हुए प्लस साइज मॉडल के रुप में अपने नाम खिताब किया. वहीं रैंपवॉक पर उन्हें लोगों ने काफी पसंद भी किया. 

Advertisement

जेन गेरेट 23 साल की नेपाली मॉडल यूनाईटेड स्टेट में जन्मी हैं. उनकी हाइट 5 फीट 7 इंच है और वजन 80 किलो है. वह एक बॉडी-पॉजिटिव और महिला स्वास्थ्य वकील हैं. इसके अलावा वह काठमांडू में स्थित एक नर्स और बिजनेस की मालकिन हैं, जैसा कि उनके इंस्टाग्राम बायो में बताया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
CM Omar Abdullah Exclusive Interview | CM उमर को किस बात का अफसोस है? | India Pakistan Ceasefire