बॉलीवुड में अक्सर बनते बिगड़ते रिश्ते सुर्खियों में रहते हैं. कभी एक्टर्स के अफेयर सुर्खियां बटोरते हैं तो कभी उनके ब्रेकअप की चर्चा होती है. लेकिन हिंदी सिनेमा में एक ऐसी अदाकारा भी थीं जिनका प्यार मिसाल बन गया. इस एक्ट्रेस की जिंदगी में प्यार ने दस्तक तो दी लेकिन उनकी खुशियों को किसी की नजर लग गई. शादी के पहले ही एक्ट्रेस के प्रेमी की मौत हो गई. पर उसके बाद प्यार खत्म नहीं हुआ बल्कि उन्होंने पूरी जिंदगी विधवा की तरह सफेद साड़ी पहनकर गुजर दी. आखिर कौन है वो बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्या थी उनके लव स्टोरी चलिए आपको बताते हैं.
कौन थीं वो एक्ट्रेस?
अगर आप नहीं समझ पा रहे हैं कि हम किन की बात कर रहे हैं तो आपको बता दें कि ये और कोई नहीं बल्कि एक्ट्रेस नंदा थीं. नंदा ने बॉलीवुड में 30 सालों तक राज किया है. महज़ साल की उम्र में डेब्यू किया. आपको बता दें की फिल्मों की दुनिया में बेशुमार सफलता हासिल करने के बावजूद नंदा की जिंदगी उतार-चढ़ाव भरी रही. काम पर ध्यान बनाए रखने के लिए नंदा हमेशा प्यार और रिलेशनशिप से दूर भागती रहीं, लेकिन फिर एक शख्स की उनके दिल में दस्तक हुई और प्यार हो गया. ये शख्स और कोई नहीं बल्कि डायरेक्टर मनमोहन देसाई थे.
अधूरा रह गया प्यार
कहा जाता है कि मनमोहन देसाई नंदा से मन ही मन बेहद प्यार करते थे लेकिन कभी खुलकर उन्होंने अपने प्यार का इजहार नहीं किया. बॉलीवुड के गलियारों में उस वक्त ये किस्सा मशहूर था कि मनमोहन देसाई ने जीवन प्रभा से शादी ही सिर्फ इसलिए की थी क्योंकि वो नंदा जैसी दिखती थीं. हालांकि कुछ समय बाद मनमोहन देसाई की पत्नी की मौत हो गई और नंदा से उनकी नजदीकी बढ़ने लगी. इस बार दोनों का रिश्ता मुकम्मल होता नजर आया और दोनों ने सगाई कर ली. लेकिन सगाई के 2 साल बाद ही मनमोहन देसाई की अपने घर की बालकनी से गिरकर मौत हो गई जिससे नंदा पूरी तरह टूट गई थीं.
विधवा बनकर क्यों गुज़ार दी ज़िंदगी?
बिना शादी के ही नंदा ने मनमोहन देसाई की विधवा बनकर रहने का फैसला किया. खबरों के मुताबिक इस हादसे के बाद वैसे तो नंदा काम ही बाहर निकलती थीं लेकिन जब भी कहीं जाती थी तो सफेद रंग की शादी साड़ी पहने उनको देखा गया. साल 2014 में नंदा ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.