ना नयनतारा, ना रश्मिका मंदाना, इस नेशनल क्रश पर धनुष ने खेला बड़ा दांव, बनाया अपनी फिल्म की हीरोइन

ना तो लेडी सुपरस्टार नयनतारा और ना ही पुष्पा फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना. धनुष ने अपनी अगली फिल्म के लिए चुना इस नेशनल क्रश को.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धनुष की फिल्म में नजर आएगी नेशनल क्रश
नई दिल्ली:

साउथ के सुपरस्टार धनुष की फिल्म 'रायन' कुछ समय पहले रिलीज हुई थी. फिल्म में वह बतौर एक्टर और डायरेक्टर नजर आए थे. इस एक्शन फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. रायन में धनुष के साथ संदीप किशन, कालिदास जयराम, दुशारा विजयन, एस.जे. सूर्या, प्रकाश राज, सेल्वाराघवन, अपर्णा बालमुरली, वरालक्ष्मी शरतकुमार, श्रवणन, दिव्या पिल्लै और दिलीपन मुख्य किरदारों में है. रायन का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये था जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 160 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस तरह फिल्म को खूब पसंद किया गया था. रायन की सफलता के बाद धनुष एक बार फिर डायरेक्शन में हाथ आजमाने जा रहे हैं और उनकी अगली फिल्म का ऐलान हो गया है.

धनुष की अगली फिल्म का नाम नीलावुकु एन मेल एन्नाडी कोबाम है. इस फिल्म का निर्देशन धनुष करेंगे और इस फिल्म में पाविश, अनिखा सुरेंद्रन, प्रिया प्रकाश वारियर और मैथ्यू थॉमस प्रमुख भूमिकाओं में हैं. नीक की रिलीज डेट का अभी ऐलान नहीं किया गया है. धनुष के निर्देशन में बन रही ये चौथी फिल्म होगी. इस फिल्म का नाम फिलहाल के लिए डी 52 रखा गया है. इसका आधिकारिक ऐलान डॉन पिक्चर्स के आकाश भास्करन ने किया है. बतौर प्रोड्यूसर उनकी ये पहली फिल्म है. वंडरबार फिल्म्स भी इस प्रोजेक्ट में शामिल होगी.

Advertisement

प्रिया प्रकाश वारियर के करियर की बात करें तो साल 2019 में आई मलयालम फिल्म ओरु अडार लव से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वरियर अपने वीडियो क्लिप से रातों-रात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई थीं. 28 अक्टूबर 1999 को पुन्कुन्नाम, त्रिशूर में जन्मीं प्रिया प्रकाश वरियर मलयालम एक्ट्रेस हैं. जो लाइव, विष्णु प्रिया, 4 इयर्स, इश्क, ब्रो, श्रीदेवी बंगलो जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और बॉलीवुड फिल्म यारियां 2 में भी दिख चुकी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ambedkar Remarks Row: Priyank Kharge ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने खिलाफ दिया अभद्र बयान
Topics mentioned in this article