नील नितिन मुकेश और अर्जुन रामपाल को भी हुआ कोरोना, पोस्ट के जरिए दी जानकारी

नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) कोविड-19 (Covid 19) से पीड़ित पाए गए हैं और घर पर पृथक-वास में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh)
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) कोविड-19 (Covid 19) से पीड़ित पाए गए हैं और घर पर पृथक-वास में हैं. नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने अपने-अपने सोशल मीडिया पेज पर प्रशंसकों को यह जानकारी दी.

नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) बताया कि सभी आवश्यक एहतियात बरतने के बावजूद वह और उनके परिजन संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने लिखा, "हम सभी घर पर पृथक-वास में हैं, आवश्यक नियमों का पालन कर रहे हैं और चिकित्सकों द्वारा बताई दवाएं ले रहे हैं." अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं है. उन्होंने कहा, "मैं सभी आवश्यक नियमों का पालन कर रहा हूं। जो लोग बीते दस दिन में मेरे संपर्क में आए, वे अपना खयाल रखें और आवश्यक एहतियातों का पालन करें."

उन्होंने लिखा, "यह वक्त हमारे लिए बहुत डराने वाला है, यदि हम कुछ समय के लिए सतर्क रहें और सावधानी बरतें तो इससे दीर्घकालिक लाभ मिलेंगे. हम एकजुट होकर कोरोना से लड़ सकते हैं और लड़ेंगे." उल्लेखनीय है कि मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस के 8,811 नए मामले सामने आए तथा 51 संक्रमितों की मौत हुई. यहां संक्रमण के कुल मामले 5,71,018 पर पहुंच गए एवं मरने वालों की संख्या 12,301 हो गई.

Featured Video Of The Day
Sudha Murty Mahakumbh Video: महाकुंभ पहुंचीं अरबों की मालकिन सुधा मूर्ति, परोसा महाप्रसाद