शादी के 3 साल बाद अलग हो रहे हैं ऐश्वर्या शर्मा और नील? एक्ट्रेस की इस पोस्ट के बाद फिर चर्चा शुरू

Aishwarya Sharma Nail Patel Divorce Rumours: ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के बीच मन-मुटाव की खबरें काफी समय से चल रही थीं. अब ऐश्वर्या ने एक ऐसा मैसेज लिखा जिसके बाद एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Aishwarya Sharma Divorce Rumors: अलग हो रहे हैं ऐश और नील!
Social Media
नई दिल्ली:

पिछले काफी समय से ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की शादी में परेशानी की खबरें सुर्खियों में हैं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दोनों टेलीविजन कलाकार अलग होने जा रहे हैं. वहीं कुछ ने आरोप लगाया है कि वे पहले से ही अलग रह रहे हैं. इन सबके बीच ऐश्वर्या ने अब एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि उनके नाम का इस्तेमाल नेगेटिव या झूठी खबरें फैलाने के लिए ना करें. ऐश्वर्या ने गुरुवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, "मैं लंबे समय से चुप हूं. इसलिए नहीं कि मैं कमजोर हूं, बल्कि इसलिए कि मैं अपनी शांति की रक्षा कर रही हूं. लेकिन जिस तरह से आप में से कुछ लोग ऐसी बातें लिखते रहते हैं जो मैंने कभी नहीं कही, ऐसी कहानियां गढ़ते हैं जिनका मैंने कभी सपोर्ट नहीं किया और बिना फैक्ट्स या जवाबदेही के अपने प्रचार के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल करते हैं, वह बेहद दुखद है." 

ऐश्वर्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ये मैसेज लिखा.

एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मैं साफ कर दूं: मैंने कोई इंटरव्यू, बयान या रिकॉर्डिंग नहीं दी है. अगर आपके पास कोई असल सबूत है, कोई मैसेज, ऑडियो या वीडियो है जिसमें मैंने ये बातें कही हैं तो उसे दिखाएं और मेरे नाम पर खबरें फैलाना बंद करें. मेरी जिंदगी आपकी पसंद की नहीं है. मेरी खामोशी आपकी इजाजत नहीं है. कृपया याद रखें कि सिर्फ इसलिए कि कोई चुप है इसका मतलब यह नहीं है कि उसके पास कहने के लिए कुछ नहीं है, इसका मतलब है कि वह शोर के बजाय गरिमा को चुन रहा है." 

नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा पहली बार शो गुम है किसी के प्यार में काम करते हुए मिले थे और तुरंत एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए. शो में वे विराट चव्हाण और पाखी के किरदार में थे. उन्होंने 2021 में शादी की और बाद में स्मार्ट जोड़ी और बिग बॉस 17 में भी साथ में हिस्सा लिया.

Featured Video Of The Day
IPS Puran Kumar Case: सुसाइड मिस्ट्री में कितने किरदार? चंडीगढ़ से अभी की बहुत बड़ी खबर | BREAKING