Neha Kakkar ने भाई टोनी को लिए घर में बनवा दिया क्रिकेट पिच, Video शेयर कर पूछा- कैसा लगा...

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपने भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) को यह शानदार गिफ्ट दिया है. वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपने अंदाज और काम से फैन्स का खूब ध्यान खींचती हैं. वो फैन्स के साथ-साथ अपने फैमिली मेंबर्स को भी नए सरप्राइज से हैरान कर देती हैं. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने इस बार फिर से ऐसा ही कुछ किया है. दरअसल, नेहा इस बार अपने भाई और सिंगर टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के लिए घर में ही क्रिकेट पिच (Cricket Pitch) तैयार करवा रही हैं. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Video) के इस सरप्राइज से यह साफ हो गया है कि टोनी कक्कड़ को क्रिकेट का बहुत शौक है.

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने इस संबंध में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि उनके घर के गार्डन में मजदूर क्रिकेट पिच (Cricket Pitch) तैयार कर रहे हैं. नेहा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है: "घर पर ही क्रिकेट पिच! काम प्रगति पर है. गिफ्ट कैसा लगा?  टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar). आपकी छोटी बहन नेहा." नेहा कक्कड़ के इस वीडियो पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो को कुछ ही देर में हजारों व्यूज मिल चुके हैं.

बता दें कि नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वो बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी सिंगर हैं, जिन्हें फॉलो करने वालों की संख्या करोड़ों में है. उन्हें इंस्टाग्राम पर 53.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो नेहा कक्कड़ इन दिनों इंडियन आइडल सीजन 12 (Indian Idol 12) में बतौर जज दिखाई दे रही हैं. नेहा कक्कड़ का हाल ही में 'मरजानेया' सॉन्ग भी रिलीज हुआ है, जिसमें नेहा की सिंगिंग और रुबिना दिलैक व अभिनव शुक्ला की केमिस्ट्री ने चार चांद लगा दिए.

Featured Video Of The Day
Adani Energy: December तिमाही के शानदार नतीजे, मुनाफे में 73 फीसदी का उछाल | NDTV India