बहन सोनू के साथ तनाव के बीच नेहा कक्कड़ ने भाई टोनी के बनवाया खास टैटू, वीडियो देख लोगों ने दिया यूं रिएक्शन

बहन सोनू कक्कड़ के साथ तनाव के बीच सिंगर नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर भाई टोनी कक्कड़ के साथ एक वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नेहा कक्कड़ ने भाई टोनी कक्कड़ के नाम का बनवाया टैटू
नई दिल्ली:

सिंगर नेहा कक्कड़ ने बहन सोनू कक्कड़ के साथ तनाव के बीच भाई टोनी कक्कड़ के लिए खास टैटू बनवाया, जिसकी झलक इंस्टाग्राम पर उन्होंने फैंस के लिए शेयर कीं. नेहा द्वारा अपने आईजी पर शेयर किए गए क्लिप में, वह अपने हाथ पर टैटू बनवाती नजर आ रही हैं, उन्होंने दावा किया कि यह प्रक्रिया बेहद दर्दनाक थी. टैटू में दो हाथ वादा करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो उनके मजबूत बंधन का प्रतीक है, साथ ही उनके नाम के शुरुआती अक्षर - 'एनके' और 'टीके' लिखे हुए हैं. गायिका ने अपने भाई को उसके जन्मदिन के जश्न के दौरान टैटू दिखाया. सरप्राइज देखकर उत्साहित टोनी इसे निहारने से खुद को नहीं रोक पाए.

हैरान टोनी ने शेयर किया कि वह चाहते हैं कि हर किसी की नेहा जैसी बहन हो. नेहा को वीडियो में यह कहते हुए भी सुना गया कि वह आज जो कुछ भी हैं, उसमें टोनी का बहुत बड़ा योगदान है. इस पोस्ट को देखते ही फैंस ने हार्ट इमोजी कमेंट सेक्शन में शेयर करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, इसने मुझे रुला दिया. आप दोनों को प्यार. दूसरे यूजर ने लिखा, टोनी भाई का रिएक्शन कितना प्यारा है. तीसरे यूजर ने लिखा, यह बंधन शब्दों से परे है! NK और TK हमेशा के लिए... इस टैटू ने मुझे खुशी के आंसू रुला दिए!

Advertisement

पिछले हफ्ते नेहा और टोनी की बड़ी बहन सोनू ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था, जब उन्होंने घोषणा की थी कि उन्होंने अपने भाई-बहनों से सारे रिश्ते तोड़ने का फ़ैसला किया है. अपने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर सोनू ने एक चौंकाने वाला बयान पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, "आप सभी को यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैं अब दो प्रतिभाशाली सुपरस्टार टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं रही. मेरा यह फ़ैसला बहुत ही भावनात्मक पीड़ा से उपजा है और आज मैं वाकई बहुत निराश हूं." जैसे ही यह पोस्ट नेटिजन्स तक पहुंची, उन्होंने कमेंट सेक्शन में कई सवाल पोस्ट करना शुरू कर दिया, जिसमें उनके फैसले का कारण पूछा गया. बाद में सोनू ने पोस्ट को डिलीट कर दिया और तब से पूरा परिवार इस विषय पर चुप है.  

Advertisement

कक्कड़ भाई-बहनों के बीच एक मज़बूत पेशेवर जुड़ाव रहा है. सोनू ने अपने भाई टोनी द्वारा रचित कई गाने गाए हैं, जिनमें "अखियां नू रहन दे", "अर्बन मुंडा", "फिर तेरी बाहों में", "ऊह ला ला", "फंकी मोहब्बत" और "बूटी शेक" शामिल हैं. इनमें से कुछ गानों में नेहा ने भी सोनू का साथ दिया है. इतना ही नहीं, कक्कड़ भाई-बहनों ने "इन एमटीवी अनप्लग्ड" शो में भी साथ में परफॉर्म किया, जहां उन्होंने अपना ट्रैक "स्टोरी ऑफ कक्कड़" लाइव गाया. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Caste Census Survey: कितना बदला, क्या बदलेगा? | Hum Log | NDTV India