Neha Kakkar हुईं Rohanpreet Singh के भांगड़े पर फिदा, Video शेयर कर बोलीं- हाय मेरे सोहणे सरदार जी

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे इंडियन आइडल के स्टेज पर जमकर भांगड़ा करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) सोशल मीडिया क्वीन कही जाती हैं और उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है. वे अक्सर अपने फैन्स के लिए अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं. इन दिनों नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इंडियन आइडल 12 में बतौर जज नजर आ रही हैं. इंडियन आइडल के सेट से नेहा आये दिन पोस्ट शेयर करती रहती हैं. इसी बीच नेहा ने पति रोहनप्रीत सिंह का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे इंडियन आइडल के स्टेज पर जमकर भांगड़ा करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

दरअसल ये एक थ्रोबैक विडियो है, जिसे नेहा (Neha Kakkar Video) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इंडियन आइडल के कपल स्पेशल एपिसोड में जब रोहनप्रीत सिंह पहुंचे थे, तब उन्होंने ये भांगड़ा डांस किया था. नेहा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “मेरे सोहणे सरदार जी...हाय आपका भांगड़ा”. जिस पर रोहनप्रीत (Rohanpreet Singh Bhangra Video) ने रिप्लाई करते हुए लिखा है, “मेरी क्वीन मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और आपकी स्माइल”. बता दें, नेहा दारा शेयर किये गए इस वीडियो को उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो को अभी तक 1 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

Advertisement

बात करें वर्क फ्रंट की तो हाल ही में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का गाना 'Khad Tainu Main Dassa' रिलीज हुआ है, जिसमें वे रोहनप्रीत सिंह के साथ दिखाई दी हैं. नेहा का यह लेटेस्ट गाना उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. गाने में दोनों की प्यार भरी नोंक-झोंक को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. नेहा कक्कड़ इन दिनों उत्तराखंड में छुट्टियां मना रही हैं, जहां से उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: Rajya Sabha के Offer पर क्या Chhagan Bhujbal लेंगे बड़ा फैसला? | NCP | Ajit Pawar