Neha Kakkar ने शेयर की Birthday से पहले खूबसूरत तस्वीरें, बोलीं- छोटी-छोटी चीजों में ढूंढती हूं खुशियां..

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) सोशल मीडिया क्वीन कही जाती हैं और उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है. वे अक्सर अपने फैन्स के लिए अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) फोटो
नई दिल्ली:

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) सोशल मीडिया क्वीन कही जाती हैं और उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है. वे अक्सर अपने फैन्स के लिए अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसी बीच सिंगर ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दरअसल, कल यानी 6 जून को नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Birthday) का जन्मदिन है और इसी खास मौके की जानकारी देते हुए नेहा ने अपनी कुछ तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. नेहा इन तस्वीरों में बेबी पिंक कलर के ब्लेजर और पैंट में बेहद क्यूट दिख रही हैं.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Photos) ने एक बड़ा ही प्यारा कैप्शन भी लिखा है. वे लिखती हैं, “कल मेरा जन्मदिन है. जून 6! और मैं कहना चाहती हूं कि मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं, इन्फैक्ट हमेशा ही रहती हूं. आप जानते हैं, मैं जिंदगी को जीती हूं और इसके हर पल को एन्जॉय करती हूं. छोटी-छोटी चीजों में खुशियां ढूंढती हूं. क्योंकि किसे पता है लाइफ आगे क्या मोड़ ले ले. आज हो, आज अच्छे से जी लो..कल का क्या पता? आप एक बार ही जीते हैं, इसलिए खुश रहो जैसे भी खुश रह सकते हो. खुद पर ज्यादा सख्ती न बरतें. खुश रहें..खुशियां बांटें”.

Advertisement

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Birthday Photos) का यह पोस्ट उनके फैन्स को खासा पसंद आ रहा है और वे इस पर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने नेहा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, “मेरी फेवरेट सिंगर को एडवांस में हैप्पी बर्थडे”. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा है, “और हमने आपको सरप्राइज देने के लिए बहुत कुछ प्लान किया है. उम्मीद करता हूं कि आप देखेंगी”. बता दें, कल नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपना 33वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?