रोहनप्रीत सिंह ने बनाए Neha Kakkar के बाल, तो अभिनव शुक्ला ने रुबीना दिलैक का किया मेकअप...देखें Video

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) का यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपनी सिंगिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वह इन दिनों सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव नजर आ रही हैं. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अकसर अपने वीडियो और फोटो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी लेटेस्ट रिलीज Marjaneya सॉन्ग पर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के साथ नजर आ रही हैं. सिर्फ इतना ही नहीं इस वीडियो में रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला और नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह साथ ही नेहा के भाई टोनी कक्कड़ भी साथ में नजर आ रहे हैं.

रुबीना (Rubina Dilaik) और नेहा (Neha Kakkar) का यह वीडियो काफी फनी है क्योंकि इसमें आप देखेंगे कि नेहा और रुबीना सोफे पर बैठी नजर आ रही हैं वहीं अभिनव शुक्ला पत्नी रुबीना का मेकअप में हेल्प करते नजर आ रहे हैं दूसरी तरफ रोहनप्रीत सिंह अपनी पत्नी नेहा कक्कड़ का बाल बनाते हुए नजर आ रहे हैं साथ ही टोनी कक्कड़ सबको सैनेटाइज करते हुए दिख रहे हैं. नेहा, रुबीना, अभिनव और रोहनप्रीत का यह वीडियो काफी फनी है और फैन्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. और खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. बिग बॉस विनर रुबीना और नेहा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है इसी का नतीजा है कि इस वीडियो पर अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. 

Advertisement

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के करियर की बात करें तो हाल ही में उनका मरजानेया सॉन्ग रिलीज हुआ है. इस गाने में बिग बॉस 14 की विजेता और मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अपने पति के साथ नजर आ रही हैं. बिग बॉस 14 के बाद यह पहली बार है जब रुबीना और अभिनव किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम करते हुए नजर आ रहे हैं. नेहा कक्कड़ ने इससे जुड़ा पोस्टर भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया था. बता दें कि नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. नेहा हाल इंडियन आइडल में बतौर जज भी नजर आई थीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश