पेरिस की सड़कों पर नेहा कक्कड़ का स्टाइलिश अंदाज, रेड ड्रेस पहने बेहद आकर्षक लगीं- देखें Photos

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने पेरिस की सड़कों पर घूमते हुए स्टाइलिश तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जो खूब वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की तस्वीरें
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इन दिनों पेरिस में छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं. वेकेशन के दौरान की खूबसूरत तस्वीरें नेहा लगातार अपने फैंस के लिए शेयर कर रही हैं. हाल में नेहा ने पेरिस की सड़कों पर घूमते हुए स्टाइलिश तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जो खूब वायरल हो रही हैं. नेहा का कूल और स्टाइलिश अंदाज उनके फैन को खूब भा रहा है. पेरिस के मौसम और वहां के खूबसूरत लोकेशन्स का नेहा जमकर लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं.

पेरिस की सड़कों पर घूमती आईं नजर
नेहा कक्कड़ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पेरिस की सड़कों पर घूमते हुए कुल आठ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में नेहा अलग-अलग अंदाज में पोज कर रही हैं, फोटोज में नेहा जो आउटफिट पहने नजर आ रही हैं वो भी फैंस को बड़ा ही पसंद आ रहा है. नेहा ने ब्लैक ब्रालेट के साथ रेड ट्राउजर और सेम कलर की लॉन्ग जैकेट पहनी हुई है. कभी अपने बालों में उंगलियां फेरते हुए तो कहीं अपनी जैकेट को लहराते हुए तो वहीं कहीं अपने ब्लैक कलर की बैग को लिए नेहा अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं. नेहा हर फोटो में बेहद ही स्टाइलिश और कूल दिख रही हैं. पेरिस की सड़कों पर टहलते नेहा की इन तस्वीरों पर महज कुछ ही घंटों में करीब दस लाख लाइक्स आ चुके हैं. वहीं हमेशा की तरह नेहा की इन तस्वीरों को भी फैंस बेहद क्यूट बता रहे हैं.

Advertisement

2020 में की थी शादी

बता दें कि नेहा और उनके पति रोहनप्रीत पेरिस वेकेशन पर गए हुए हैं. हाल ही में रोहन और नेहा की एक तस्वीर जमकर वायरल हुई थी, जिसमें एफिल टावर के सामने दोनों लिप लॉक करते नजर आए थे. इस तस्वीर को लेकर खूब चर्चा हुई. नेहा और रोहनप्रीत अक्सर अपनी रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. नेहा ने पिछले साल 24 अक्टूबर को रोहनप्रीत के साथ शादी रचाई थी, हाल में दोनों ने अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी बड़े ही रॉयल अंदाज में मनाई. वहीं पिछले दिनों नेहा की प्रेग्नेंसी की खबर भी सुर्खियों में थी जिसे बाद में उन्होंने खारिज कर दिया.

Advertisement

Chhorii Movie Review: जानें कैसी है Nushrratt Bharuccha की Horror Movie

Featured Video Of The Day
Usha Silai School: हाशिए पर जीने वालों के लिए नई उम्मीद की किरण | Kushalta Ke Kadam