नेहा कक्कड़ ने लाइव कॉन्सर्ट में 3 घंटे देरी से पहुंचने का बताया सच, बोलीं- आयोजक मेरे पैसे लेकर भाग गए

नेहा कक्कड़ ने आखिरकार मेलबर्न कॉन्सर्ट में 3 घंटे देरी से पहुंचने की वजह बताते हुए एक पोस्ट शेयर किया, जो वायरल हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नेहा कक्कड़ ने कॉन्सर्ट में देरी की बताई वजह
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ हाल ही में काफी ट्रोल हुईं, जिसका कारण उनका मेलबर्न के लाइव कॉन्सर्ट में 3 घंटे देरी से पहुंचने के बाद रोना था. लोगों ने उन्हें इतनी खरीखोटी सुनाई कि एक्ट्रेस के भाई टोनी कक्कड़ को बहन के सपोर्ट में आना पड़ा. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया. लेकिन अब नेहा कक्कड़ ने खुद इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने 3 तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उन्होंने कॉन्सर्ट में देरी से पहुंचने की वजह बताई. इसके साथ उन्होंने एक हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी शेयर किया. 

उन्होंने लिखा, "क्या आप सभी जानते हैं कि मैंने मेलबर्न की ऑडियंस के लिए बिल्कुल फ्री में परफॉर्म किया. आयोजक मेरे और दूसरों के पैसे लेकर भाग गए. मेरे बैंड को खाना, होटल और पानी तक नहीं दिया गया. मेरे पति और उनके लड़कों ने उन्हें खाना दिया. इतना कुछ होने के बावजूद हम स्टेज पर गए और बिना किसी आराम या किसी और चीज़ के शो किया क्योंकि वहां मेरे फैंस घंटों मेरा इंतज़ार कर रहे थे."

इसके अलावा नेहा कक्कड़ ने पोस्ट में यह भी दावा किया कि लाउंड चेक में भी देरी इसलिए हुई क्योंकि उन्हें पैसे नहीं दिए गए थे और वह देरी से इसलिए पहुंची क्योंकि ऑर्गनाइजर्स उनके मैनेजर का फोन नहीं उठा रहे थे. इस पोस्ट को देखते ही सेलेब्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. वहीं सिंगर कंपोजर विशाल ददलानी ने भी बताया कि कुछ साल पहले उनके साथ भी धोखा हुआ और बॉस्टन में उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. 


 

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: अगर सरकार ने जबरदस्ती की तो...बिल को लेकर क्या बोले SP नेता Ziaur Rahman Barq