नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, इस खूबसूरत बीच पर मनाएंगे न्यू ईयर

सोशल मीडिया पर दोनों की रोमांटिक तस्वीरें और वीडियोज न ही सिर्फ देखे जाते हैं बल्कि खूब पसंद भी किए जाते हैं. ऐसा ही एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें नेहा और रोहनप्रीत एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ थामे नजर आ रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नेहा कक्कड़ पति के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह बी-टाउन के मोस्ट रोमांटिक कपल माने जाते हैं. अक्सर दोनों एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले या एक दूसरे को हग किए स्पॉट होते हैं. इन दोनों की केमिस्ट्री फैंस को भी खूब भाती है. सोशल मीडिया पर दोनों की रोमांटिक तस्वीरें और वीडियोज न ही सिर्फ देखे जाते हैं बल्कि खूब पसंद भी किए जाते हैं. ऐसा ही एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें नेहा और रोहनप्रीत एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ थामे नजर आ रहे हैं. 


वायरल हो रहे इस वीडियो में नेहा कक्कड़ पति रोहनप्रीत के साथ एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं. नेहा लाइट पर्पल कलर की ड्रेस में बेहद क्यूट दिख रही हैं. वहीं रोहनप्रीत सिंह ब्लैक टी शर्ट और शॉर्ट में नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे का हाथ थामे कार से उतरते हैं और फिर एयरपोर्ट की ओर बढ़ते हैं. दरअसल कपल अपने कॉन्सर्ट के लिए गोवा के लिए रवाना हुए हैं.


बता दें कि कुछ समय पहले नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत पेरिस वेकेशन पर गए हुए थे. जहां से उनकी रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं, इस दौरान रोहनप्रीत और नेहा एफिल टावर के सामने लिप लॉक करते नजर आए थे, इस तस्वीर पर खूब चर्चा हुई. नेहा और रोहनप्रीत अपनी रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर अक्सर ही शेयर करते हैं. नेहा कक्कड़ ने बीते साल 24 अक्टूबर को पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी रचाई थी.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: Bangladesh भागने वाला था सैफ का हमलावर, रेल टिकट न मिलने से प्‍लान हुआ Fail