Neha Kakkar का थ्रोबैक Video हुआ वायरल, कनाडा में 'काला चश्मा' गाने पर यूं किया था परफॉर्म

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) देश के साथ-साथ विदेशों में भी लाइव कंसर्ट के जरिए धमाल मचाती हैं. इस कड़ी में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने परफॉर्मेंस से मचाया था धमाल
नई दिल्ली:

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) उन सितारों में से हैं, जिनका सिक्का सोशल मीडिया पर खूब चलता है. उनकी तस्वीरें हों या वीडियो आते ही वायरल हो जाते हैं. नेहा कक्कड़ सिर्फ सिंगिंग के लिए ही नहीं बल्कि डांस के लिए भी खास पहचान रखती हैं. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) देश के साथ-साथ विदेशों में भी लाइव कंसर्ट के जरिए धमाल मचाती हैं. इस कड़ी में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Video) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कनाडा में परफॉर्मेंस दे रही हैं. उनके कंसर्ट में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी थी.

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का यह थ्रोबैक वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. सिंगर को वीडियो में देखा जा सकता है कि वो नीले रंग के आउटफिट में स्टेज पर 'काला चश्मा' सॉन्ग पर परफॉर्म कर रही हैं. इस दौरान ऑडियंस वन्स मोर वन्स मोर के नारे लगा रही थी. नेहा कक्कड़ के इस वीडियो को 2 करोड़ 65 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. नेहा कक्कड़ का यह वीडियो साल 2017 का बताया जा रहा है.

वैसे भी नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जिससे उनके वीडियो जल्द वायरल हो जाते हैं. नेहा बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी सिंगर हैं, जिन्हें फॉलो करने वालों की संख्या करोड़ों में है. उन्हें इंस्टाग्राम पर 53.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो नेहा कक्कड़ इन दिनों इंडियन आइडल सीजन 12 में बतौर जज दिखाई दे रही हैं. नेहा कक्कड़ पिछले 3 सीजनों से 'इंडियन आइडल' को जज कर रही हैं. उनका हाल ही में 'मरजानेया' सॉन्ग भी रिलीज हुआ है, जिसमें नेहा की सिंगिंग और रुबिना दिलैक व अभिनव शुक्ला की केमिस्ट्री ने चार चांद लगा दिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Comedian Kapil Sharma और उनके परिवार को मिली जान से मारने की धमकी | Breaking News