नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह को मिला टीवी शो, पहली बार निभाने जा रहे हैं ये रोल

रोहनप्रीत सिंह अब एक टीवी शो से जुड़े हैं. इसमें रोहनप्रीत जो जिम्मेदारी निभाने वाले हैं वो काम शायद पहली बार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़
नई दिल्ली:

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने हिट कोलैबरोशन के लिए जाने जाने वाले प्लेबैक सिंगर रोहनप्रीत सिंह ने अपने लिए एक जगह बनाने के लिए अलग अलग रियलिटी शो में हिस्सा लिया. इस तरह रोहनप्रीत ने अपने करियर की शुरुआत की. साल 2020 में रोहन ने पॉपुलर बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ से शादी करने के बाद वह अब एक नया चैलेंज लेने के लिए तैयार हैं. ई टाइम्स की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक रोहनप्रीत हर्ष लिंबाचिया के साथ सुपरस्टार सिंगर 3 को को-होस्ट करने वाले हैं.

सुपरस्टार सिंगर 3 होस्ट करेंगे रोहनप्रीत सिंह 

लेटेस्ट खबरों के मुताबिक रोहनप्रीत सिंह हर्ष लिम्बाचिया के साथ अपनी होस्टिंग ड्यूटीज निभाएंगे. हर्ष पहले ये शो अकेले ही कर रहे थे. सिंगर इस शो के साथ एक होस्ट के तौर पर अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं. वहीं रोहनप्रीत की पत्नी नेहा कक्कड़ शो को जज करेंगी. यह पहली बार होगा जब रियल लाइफ जोड़ी रोहन और नेहा किसी शो में एक साथ होंगे. यहां दर्शकों को स्टेज पर उनकी केमिस्ट्री और बॉन्डिंग देखने का बहुत इंतजार है.

जज बनने पर क्या बोलीं नेहा कक्कड़ 

एक साधारण की शुरुआत और कड़ी मेहनत से इस मुकाम पर पहुंचीं नेहा कक्कड़ अब उस शो को जज कर रही हैं जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है. इन सालों में रियलिटी शो इंडियन आइडल के कई सीजन को जज किया है. इसी मंच पर वह एक बार कंटेस्टेंट के तौर पर आई थीं. इससे पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “जब भी मैं इसके बारे में सोचती हूं तो मुझे लगता है कि मैं एक सपनों की दुनिया में रह रही हूं. आज भी जब मैं हमारे शो में किसी कंटेस्टेंट को देखता हूं तो मैं उनमें खुद को देखता हूं. इसके अलावा नेहा कक्कड़ ने बताया कि उन्होंने  अपने हेल्थ इशू के चलते शो से किनारा कर लिया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 में किस Party को मिलेगा महिलाओं का आशीर्वाद?