नेहा कक्कड़ ने गीतकार संतोष आनंद की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, दिये पांच लाख रुपये

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने संतोष आनंद (Santosh Anand) को मदद के तौर पर पांच लाख रुपये दिये.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने की संतोष आनंद की आर्थिक मदद
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपने गानों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. भारत में नेहा कक्कड़ ने बतौर सिंगर अपनी जबरदस्त पहचान बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. सिंगिंग से इतर नेहा कक्कड़ अपने अंदाज और अपने व्यवहार से भी लोगों का दिल जीतती हुई नजर आती हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने इंसानियत का उदाहरण पेश करते हुए एक मशहूर गीतकार संतोष आनंद की मदद की. नेहा कक्कड़ ने संतोष आनंद (Santosh Anand) को मदद के तौर पर पांच लाख रुपये दिये. 

बता दें कि इंडियन आइडल की टीम ने प्रसिद्ध गीतकार संतोष आनंद (Santosh Anand) को भी आमंत्रित किया, जिन्होंने अतीत में प्यारेलाल जी के साथ काम किया है. उन्होंने मंच पर अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में बताया जो इन दिनों बिल्कुल भी अच्छी नहीं चल रही है. ऐसे में उनकी स्थिति और कर्ज के बारे में सुनकर सिंगर नेहा कक्कड़ बहुत भावुक हो गईं और उन्होंने संतोष को 5 लाख रूपए देने का फैसला किया. नेहा कक्कड़ किसी भी तरह से उनकी मदद करना चाहती थीं क्योंकि वह संगीत उद्योग का ऐसा महत्वपूर्ण हिस्सा रही है और संतोष आनंद की कहानी के साथ सहानुभूति रखती हैं.

Advertisement


नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने संतोष आनंद (Santosh Anand) की आर्थिक मदद करने के साथ-साथ भारतीय मनोरंजन उद्योग से भी अनुरोध किया कि वे संतोष जी को कुछ काम दें. उन्होंने यह भी कहा कि वह छोटे इशारे के रूप में 5 लाख देना चाहती है. इतना ही नहीं विशाल ददलानी ने भी संतोष जी से अपने कुछ गाने साझा करने के लिए कहा और कहा कि वे उन्हें रिलीज करेंगे. नेहा ने संतोष के लिए "एक प्यार का नगमा' गीत भी गाया. बता दें कि हाल ही में नेहा कक्कड़ का 'गले लगाना है' सॉन्ग रिलीज हुआ है. वहीं, गीतकार संतोष आनंद की बात करें तो 1970 के दशक में उन्होंने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी. उन्हें फिल्मफेयर और यश भारती अवॉर्ड से भी नवाया जा चुका है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Budget 2025 Tax Special: आम जनता से नहीं लेते टैक्स, फिर भी ये देश इतने अमीर कैसे?