Neha Kakkar ने 'पहली मुलाकात' सॉन्ग पर यूं दिए जबरदस्त एक्सप्रेशन, वायरल हो गया Video

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का यह लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर हमेशा की तरह जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपनी सिंगिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वह इन दिनों सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव नजर आ रही हैं. नेहा कक्कड़ अकसर अपने वीडियो और फोटो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. हाल ही में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कुर्सी पर बैठ 'पहली मुलाकात' (Pehli Mulakat) सॉन्ग पर जबरदस्त एक्सप्रेशन से फैन्स का दिल जीत रही हैं. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Video) का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उनका यह वीडियो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के सेट का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि 'पहली मुलाकात' (Pehli Mulakat) सॉन्ग बजते ही सिंगर जबरदस्त एक्सप्रेशन देने लगती हैं. उनके इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब नेहा कक्कड़  ने अपने अंदाज से इस कदर लोगों का ध्यान खींचा हो. इससे पहले नेहा का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो आदित्य नारायण संग डांस करती दिखी थीं.

Advertisement

Advertisement

बता दें कि नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वो बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी सिंगर हैं, जिन्हें फॉलो करने वालों की संख्या करोड़ों में है. उन्हें इंस्टाग्राम पर 53.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो नेहा कक्कड़ इन दिनों इंडियन आइडल सीजन 12 में बतौर जज दिखाई दे रही हैं. नेहा कक्कड़ पिछले 3 सीजनों से 'इंडियन आइडल' को जज कर रही हैं. उनका हाल ही में 'मरजानेया' सॉन्ग भी रिलीज हुआ है, जिसमें नेहा की सिंगिंग और रुबिना दिलैक व अभिनव शुक्ला की केमिस्ट्री ने चार चांद लगा दिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center