नेहा कक्कड़ ने 'Kada Tenu Main Dassa' गाने पर किया धमाकेदार डांस, फैंस बोले अब बस भी करो- देखें Video

नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने पंजाबी गाना 'Khad Tainu Main Dassa' को लेकर काफी चर्चाओं में हैं वे आए दिनों इस गाने की रील्स अपने सोशल मीडिया पर शेयर रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) लेटेस्ट सॉन्ग
नई दिल्ली:

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की आवाज ही नहीं वे खुद भी इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई है. खासतौर पर उनके पंजाबी गाने इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहे हैं. नेहा की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनका कोई भी गाना मिलियन व्यूज से नीचे नहीं जाता. ऐसे में सिंगर नेहा कक्कड़ अपने फैंस के लिए एक और पंजाबी गाना 'Khad Tainu Main Dassa' लेकर आई हैं. इस गाने में रोहनप्रीत सिंह भी दिखाई दिए हैं. इस लेटेस्ट म्यूजिक एल्बम में दोनों की नोंक-झोंक देखने को मिल रही है. फैंस को दोनों का ये गाना काफी पसंद आ रहा है. अभी तक इस गाने को 6.1 मिलियन बार देखा जा चुका है. 

फिलहाल तो नेहा कक्कड़  (Neha Kakkar Dance Video) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे अपनी बहन के साथ अपने लेटेस्ट रिलीज हुए गाने  'Khad Tainu Main Dassa'पर गजब के डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा और उनकी बहन देसी लुक में काफी प्यारी लग रही हैं. नेहा के फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की एक यूजर ने लिखा- "मैडम आपकी आवाज कमाल की है', लेकिन इसी बीच ट्रोलर्स ने भी उन्हें ट्रोल करते हुए कहा- 'इतनी जल्दी गाने रिलीज कर रही हो, अब बस भी करो' 

Advertisement
Advertisement

बता दें, 'Khad Tainu Main Dassa' गाने को नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह ने गाया है. इस गाने में रजत नागपाल ने म्यूजिक दिया है, जबकि कप्तान ने लिरिक्स लिखे हैं. यह गाना अगम अजीम द्वारा डायरेक्ट किया गया है. इस गाने को देसी म्यूजिक फैक्ट्री पर रिलीज किया गया है. इससे पहले नेहा और रोहनप्रीत 'तू अपना ख्याल रखया कर' और 'नेहू दा व्याह' में साथ देखे गए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amritpal Singh की हाईकोर्ट में याचिका, संसद सत्र में शामिल होना चाहता है | Breaking News
Topics mentioned in this article