टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के सितारे पुष्पा राज के दीवाने हो गए हैं. फिल्म के गाने से लेकर डायलॉग भी इंटरनेट पर धमाल मचा रहे हैं. हाल ही में पंजाबी सिंगर नेहा कक्कड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाआ हुआ है. इस वीडियो में नेहा पुष्पा के गाने 'ओ अंटावा' पर डांस करती नजर आ रही हैं. फैंस इस वीडियो को देख उनके दीवाने हो गए हैं. बता दें कि इस वीडियो को 4.6 मिलियन बार देखा चुका है.
सोशल मीडिया पर छाया नेहा का डांस
नेहा कक्कड़ ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में वे पुष्पा फिल्म के गाने ओ अंटावा पर रेत पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में उनके डांस स्टेप के साथ ही उनके एक्सप्रेशन भी फैंस का दिल जीत रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा सो क्यूट नेहा कितनी प्यारी लग रह हो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा सुपर क्यूट.
प्रेगनेंसी को लेकर कही ये बात
बता दें कि नेहा इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी की खबरों के लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. अपनी प्रेगनेंसी की खबर को सुनते ही नेहा ने एक वीडियो भी फैंस के साथ साझा किया था कि वे प्रेगनेंट नहीं है वे काफी चबी हो गई हैं. वे कहती हैं कि नेहा कक्कड़ भी चबी हो सकती है. इसका मतलब यह नहीं कि वे प्रेगनेंट हैं.