Neha Kakkar मंच पर सबके सामने हुईं जैकी श्रॉफ से नाराज, बोलीं- मुझे तुमसे है कितने गिले...देखें Video  

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वे जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के साथ उनके गाने पर परफॉर्म करती हुई देखी जा सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने शेयर किया डांस वीडियो
नई दिल्ली:

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) सोशल मीडिया क्वीन कही जाती हैं और उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है. वे अक्सर अपने फैन्स के लिए अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं. इन दिनों नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इंडियन आइडल 12 में बतौर जज नजर आ रही हैं. इंडियन आइडल के सेट से नेहा आये दिन पोस्ट शेयर करती हैं. इसी बीच नेहा (Neha Kakkar Video) ने एक और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वे जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के साथ उनके गाने पर परफॉर्म करती हुई देखी जा सकती हैं.

वीडियो को नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Dance Video) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में आप देखेंगे कि नेहा एक्टर के सुपरहिट गाने ‘मुझे तुमसे है कितने गिले' पर परफॉर्म कर रही हैं. वीडियो में नेहा को बड़े ही अदायगी के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है. इसे शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन दिया है, “कीमती लम्हों में से एक जैकी श्रॉफ सर के साथ”. बता दें, इंडियन आइडल के एक एपिसोड में जब जैकी श्रॉफ आये थे, तब नेहा ने इच्छा जताई थी कि वे उनके साथ उनके इस गाने पर एक्टिंग करना चाहती हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स द्वारा नेहा के इस वीडियो को खासा पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

हाल ही में नेहा (Neha Kakkar) की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें वे रोहनप्रीत के साथ घर के अंदर जमीन पर बैठे गिटार बजाते दिखी थीं. इन तस्वीरों में दोनों को साथ में क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा गया था. नेहा (Neha Kakkar Photos) ने तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा था, “लॉकडाउन टाइम्स..हंसते हंसते कट जाए रस्ते, जिंदगी यूं ही चलती रहे. लव यू पार्टनर”. बता दें, सिंगर ने बीते साल पंजाब के रोहनप्रीत सिंह को अपना हमसफर बनाया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: 80 घंटों में हमलावर ने बदले कई रूप, जानिए Mumbai Police ने कैसे दबोचा?